विनिवेश लक्ष्य से चूक सकती है सरकार, 20,000 करोड़ रुपये की हो सकती है कमी: रिपोर्ट

2018-19 के लिए सरकार ने विनिवेश की मदद से 80,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है और रिपोर्ट के मुताबिक वह 20,000 करोड़ रुपये नहीं जुटा पाएगी।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:06 AM (IST)
विनिवेश लक्ष्य से चूक सकती है सरकार, 20,000 करोड़ रुपये की हो सकती है कमी: रिपोर्ट
विनिवेश लक्ष्य से चूक सकती है सरकार, 20,000 करोड़ रुपये की हो सकती है कमी: रिपोर्ट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क) चालू वित्त वर्ष में सरकार विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में चूक सकती है। 2018-19 के लिए सरकार ने विनिवेश की मदद से 80,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है और रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 20,000 करोड़ रुपये की कमी हो सकती है।

घरेलू रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के मुताबिक अगर सरकार इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाती है तो सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़कर 3.5 फीसद हो जाएगा। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने जीडीपी के मुकाबले 3.3 फीसद घाटे का लक्ष्य रखा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'इस वित्त वर्ष में सरकार ने विनिवेश की मदद से 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसे वित्तीय बाजार की उतार-चढ़ाव वाली स्थिति को देखते हुए हासिल करना चुनौतीपूर्ण लग रहा है। हम इस वित्त वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद करते हैं।' एजेंसी ने कहा है कि पिछले चार सालों के दौरान 2017-18 को छोड़कर सरकार किसी भी वर्ष विनिवेश लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें:  टेलीकॉम के बाद ई-कॉमर्स बिजनेस में उतरेंगे मुकेश अंबानी, एमेजॉन और वॉलमार्ट को मिलेगी टक्कर

chat bot
आपका साथी