Reliance Q2 result: जियो को सितंबर तिमाही में 2844 करोड़ रुपए का मुनाफा, रिलायंस का नेट प्रॉफिट 15 फीसद गिरा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसकी टेलीकॉम सब्सिडियरी रिलायंस जियो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। रिलायंस जियो को दूसरी तिमाही में 2844 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:21 PM (IST)
Reliance Q2 result: जियो को सितंबर तिमाही में 2844 करोड़ रुपए का मुनाफा, रिलायंस का नेट प्रॉफिट 15 फीसद गिरा
Reliance Jio Q2 result Profit jumps 13 percent to Rs 2844 crore revenue at Rs 17481 crore

नई दिल्ली, एजेंसियां। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसकी टेलीकॉम सब्सिडियरी रिलायंस जियो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। रिलायंस जियो को दूसरी तिमाही में 2844 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले इसमें 13% की ग्रोथ रही है। रिलायंस के मुताबिक, दूसरी तिमाही में जियो का संचालन से राजस्व 17380 करोड़ रुपए रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कन्सॉलिडेट सेगमेंट EBITDA का 49.6% हिस्सा कन्ज़्यूमर व्यापार से आया। रिलायंस की डिजिटल सर्विसेज़ का EBITDA Rs 8,345 रहा। इसके अलावा जियो प्लेटफार्म्स के लिए 1,52,056 करोड़ रुपये और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के लिए 37,710 करोड़ रु की पूंजी जुटाई गई। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में रिलायंस ने करीब 30 हजार रोजगार पैदा किए। रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में 125 नए स्टोर खोले। 

chat bot
आपका साथी