आरबीआई जुलाई में रहा डॉलर का शुद्ध खरीदार, 7.205 बिलियन डॉलर की लिवाली की

भारतीय रिजर्व बैंक जुलाई 2021 में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध लिवाल बना रहा। केंद्रीय बैंक ने इस अवधि में हाजिर बाजार से 7.205 बिलियन डॉलर की लिवाली की। आरबीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:43 PM (IST)
आरबीआई जुलाई में रहा डॉलर का शुद्ध खरीदार, 7.205 बिलियन डॉलर की लिवाली की
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आरबीआई ने स्पॉट मार्केट से 68.315 बिलियन डॉलर खरीदे।

मुंबई, पीटीआइ। भारतीय रिजर्व बैंक जुलाई, 2021 में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध लिवाल बना रहा। केंद्रीय बैंक ने इस अवधि में हाजिर बाजार से 7.205 बिलियन डॉलर की लिवाली की। आरबीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। आरबीआई के सितंबर, 2021 के मासिक बुलेटिन में कहा गया है कि आलोच्य माह में केंद्रीय बैंक ने 16.16 बिलियन डॉलर खरीदे और 8.955 बिलियन डॉलर की बिक्री की। जून, 2021 में आरबीआई ने 18.633 बिलियन डॉलर की शुद्ध लिवाली की। इस महीने में बैंक ने 21.923 बिलियन डॉलर खरीदे और 3.29 बिलियन डॉलर की बिक्री की।

(यह भी पढ़ेंः SBI Home Loan: बैंक ने होम लोन पर घटाई ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस पर इन्हें मिलेगी राहत)

पिछले साल जुलाई में केंद्रीय बैंक ने शुद्ध आधार पर 15.973 बिलियन डॉलर की लिवाली की थी।

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आरबीआई ने स्पॉट मार्केट से 68.315 बिलियन डॉलर खरीदे। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान स्पॉट मार्केट से 162.479 बिलियन डॉलर की लिवाली की और 94.164 बिलियन डॉलर की बिक्री की। आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों में यह कहा गया है।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि फॉर्वर्ड डॉलर मार्केट में जुलाई, 2021 के आखिर में आउटस्टैंडिंग नेट परचेज 49.01 बिलियन डॉलर का रहा था। जून, 2021 में यह आंकड़ा 49.573 बिलियन डॉलर पर था।

(यह भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package: वादियों में जाना चाहते हैं तो चंडीगढ़, शिमला, मनाली घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़ी जानकारी)

chat bot
आपका साथी