इस Pharma कंपनी की हो सकती है बल्‍ले-बल्‍ले, Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का है 'नगीना'

Pharma Company Lupin ने गुरुवार को अपने Quarter Result जारी कर दिए। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते कारोबारी साल की अंतिम तिमाही (Quarter 4) के दौरान उसका शुद्ध लाभ (Lupin Net Profit in Q4) 18 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:33 AM (IST)
इस Pharma कंपनी की हो सकती है बल्‍ले-बल्‍ले, Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का है 'नगीना'
कंपनी ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। (Reuters)

नई दिल्‍ली, आशीष दीप। Pharma Company Lupin ने गुरुवार को अपने Quarter Result जारी कर दिए। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते कारोबारी साल की अंतिम तिमाही (Quarter 4) के दौरान उसका शुद्ध लाभ (Lupin Net Profit in Q4) 18 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। मुंबई स्थित कंपनी ने 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 390 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Share Market Big Bull राकेश झुनझुनवाला भी इस स्‍टॉक को फॉलो करते हैं। शुक्रवार को बाजार खुलने पर Lupin के स्‍टॉक में Revision देखने को मिल सकता है। जानकारों की मानें तो Covid की दवाओं पर सरकार की ओर से रियायतों का ऐलान भी कंपनी के स्‍टॉक की कीमतों पर असर डालेगा। भारत में Generic दवा की मांग बढ़ने पर भी इसे फायदा पहुंचेगा।

क्‍या रखें टार्गेट

Tradeswift के संदीप जैन के मुताबिक इसका CMP 1210 रुपए के आसपास है। इस लेवल पर Buying थोड़ा रिस्‍की है लेकिन अगर निवेश करें तो इसे 1500 रुपए के टार्गेट तक के लिए होल्‍ड कर सकते हैं। Covid महामारी के कारण बीते 1 साल से Pharma Sector के स्‍टॉक अच्‍छा Perform कर रहे हैं। इनमें निवेशकों ने खासी दिलचस्‍पी दिखाई है। लगभग सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी अच्‍छे रहे हैं। इसलिए शेयर प्राइस भी चढ़े हैं।

इस लेवल पर खरीदारी सही

संदीप जैन के मुताबिक Lupin का शेयर अगर 1000 रुपए के नीचे के लेवल पर आ जाए तो इसे खरीदना और भी फायदा देगा। क्‍योंकि इसके बाद शेयर के दाम बढ़ने पर अच्‍छा रिटर्न मिलेगा।

Rakesh jhunjhunwala का शेयर

Lupin में Rakesh jhunjhunwala की हिस्‍सेदारी 72,45,605 शेयर की है। यानि करीब 1.6 फीसद। अब तक भारत के इन Big Bull ने इसमें हिस्‍सेदारी को छेड़ा नहीं है। उन्‍होंने दिसंबर 2020 में भी इतनी ही हिस्‍सेदारी रखी थी। Lupin ने कहा कि हालांकि इस दौरान उसकी परिचालन से कुल आय घटकर 3,783 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 3,846 करोड़ रुपये थी।

1,216 करोड़ रुपये का Net Profit

कारोबारी साल 2020-21 के दौरान कंपनी ने 1,216 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसे 269 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान परिचालन से कुल आय 15,163 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 15,375 करोड़ रुपये थी।

chat bot
आपका साथी