रेलवे की अनूठी पहल: कुछ मिनट फिटनेस मशीन पर करें एक्सरसाइज और फ्री में ले जाएं टिकट

रेलवे स्टेशन पर लगी इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति कुछ मिनट एक्सरसाइज करके फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकता है। (Photo Twitter)

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 10:00 AM (IST)
रेलवे की अनूठी पहल: कुछ मिनट फिटनेस मशीन पर करें एक्सरसाइज और फ्री में ले जाएं टिकट
रेलवे की अनूठी पहल: कुछ मिनट फिटनेस मशीन पर करें एक्सरसाइज और फ्री में ले जाएं टिकट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रेलवे मंत्रालय पिछले कुछ सालों से लगातार कई अनूठी पहल कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने अब एक और नई और अनूठी पहल की है। इससे लोगों को बचत के साथ ही फिटनेस भी मिल पाएगी। रेलवे ने अपने ग्राहकों से फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की पेशकश की है। इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ कुछ मिनट एक्सरसाइज करनी होगी। दरअसल, रेलवे की ओर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक फिटनेस मशीन लगाई है, जहां से लोग फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं।

रेलवे स्टेशन पर लगी इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति कुछ मिनट एक्सरसाइज करके फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकता है। इससे लोगों को फ्री में टिकट तो मिलेगा ही, साथ ही वे फिटनेस को लेकर जागरुक भी होंगे। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़की रेलवे स्टेशन पर लगी फिटनेस मशीन पर कुछ मिनट एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। वीडियो दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का है।

फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है।

यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है। pic.twitter.com/RL79nKEJBp

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2020

रेल मंत्री ने इस ट्वीट में लिखा, ''फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है।''

रेलवे द्वारा गोआ के मडगांव रेलवे स्टेशन पर Segway के उपयोग कर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत करने का कार्य किया जा रहा है।

यह Segway सुरक्षा बलों के कार्य में तेजी तथा सुविधा प्रदान करता है, जिससे वह अपने कार्य को तकनीक की मदद से अधिक कुशलता से करते है। pic.twitter.com/eJ7waRXT45

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2020

गोयल ने इससे पहले एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो के जरिए गोआ के मडगांव रेलवे स्टेशन पर सेगवे के उपयोग के बारे में बताया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'रेलवे द्वारा गोआ के मडगांव रेलवे स्टेशन पर Segway का उपयोग कर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत करने का कार्य किया जा रहा है। यह Segway सुरक्षा बलों के कार्य में तेजी तथा सुविधा प्रदान करता है, जिससे वह अपने कार्य को तकनीक की मदद से अधिक कुशलता से करते है।'

chat bot
आपका साथी