PSB Cuts MCLR : पंजाब एंड सिंध बैंक ने सस्ता किया कर्ज, होम और ऑटो लोन में बचेगा पैसा

मांग और आर्थिक वृद्धि को तेज करने के उद्येश्य से रिजर्व बैंक ने इसी माह अपनी नीतिगत दर रेपो को 0.35 फीसद कर दिया।

By NiteshEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 02:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 10:17 AM (IST)
PSB Cuts MCLR : पंजाब एंड सिंध बैंक ने सस्ता किया कर्ज, होम और ऑटो लोन में बचेगा पैसा
PSB Cuts MCLR : पंजाब एंड सिंध बैंक ने सस्ता किया कर्ज, होम और ऑटो लोन में बचेगा पैसा

नई दिल्ली, (पीटीआइ) सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने शनिवार को विभिन्न टेन्योर के लिए अपनी MCLR में 0.20 फीसद तक की कटौती की। PSB ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, 'हमारे बैंक ने अलग-अलग कार्यकालों के लिए MCLR की सीमांत लागत की समीक्षा की है और यह 16.08.2019 से प्रभावी होगी।'

बैंक ने एक साल के MCLR को 0.20 घटाकर 8.70 फीसद से 8.50 फीसद कर दिया। अधिकांश उपभोक्ता लोन जैसे पर्सनल, ऑटो और घर की कीमत एक साल के MCLR के आधार पर तय की जाती है। पीएसबी ने MCLR को एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के कर्ज पर क्रमशः 0.15 फीसद से 8.20 फीसद, 8.30 फीसद, 8.40 फीसद और 8.50 फीसद तक कम कर दिया है।

बैंक ने MCLR को तीन साल के टेन्योर लोन पर 0.5 फीसद घटाकर 9.20 फीसद कर दिया। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को एमसीएलआर में 0.05 से 0.15 फीसद अंक की कटौती की घोषणा की थी।

मांग और आर्थिक वृद्धि को तेज करने के उद्येश्य से रिजर्व बैंक ने इसी माह अपनी नीतिगत दर रेपो को 0.35 फीसद कर दिया। उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कई अन्य बड़े बैंक अपनी एमसीएलआर घटा चुके हैं। रेपो दर (जिस पर आरबीआई बैंकों को नकदी एक दिन के लिए उधार देता है) घट कर 5.40 फीसद पर आ गई है। यह रेपो का नौ साल का न्यूनतम स्तर है।  

chat bot
आपका साथी