पहली अप्रैल से बदल जाएगा PNB का लोगो, अब ऐसी होगी नई पहचान

PNB ने अपने ग्राहकों से कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण घर के अंदर रहने की अपील की साथ ही बैंक ने कहा कि आप PNBONE ऐप के माध्यम से हमारी सेवाओं का घर बैठे इस्तेमाल कर सकते हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 03:23 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 04:29 PM (IST)
पहली अप्रैल से बदल जाएगा PNB का लोगो, अब ऐसी होगी नई पहचान
पहली अप्रैल से बदल जाएगा PNB का लोगो, अब ऐसी होगी नई पहचान

नई दिल्ली, पीटीआइ। 1 अप्रैल से मेगा बैंक मर्जर लागू होने से पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक नए लोगो का खुलासा किया है। दरअसल, 1 अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर हो रहा है। नए लोगो में तीनों बैंकों के अलग-अलग हस्ताक्षर होंगे। इसके साथ, PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनने वाला है।

पीएनबी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, PunjabNationalBank यहां #OrientalBankofCommerce और #UnitedBankofIndia के साथ एक नए अवतार में है। बैंक ने कहा, हमारे साथ पूरी तरह से बने रहें और एक बेहतर बैंकिंग सेवाओं का आंनद लें।

मर्ज किए गए बैंकों के बारे में पीएनबी ने कहा कि चिंता करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि तीन बैंक एक साथ बेहतर, बड़े और मजबूत होने के लिए साथ आ रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में PNB ने कहा, 'एक साथ हम बड़े, मजबूत और तेज हैं। अब लोग और बैंकिंग पहले से ज्यादा करीब होंगे। आपकी जरूरत के हिसाब से उत्पाद ठीक रहेंगे।'

#PunjabNationalBank is here with #OrientalBankofCommerce and #UnitedBankofIndia in an all new avatar. Be a part of the #TogetherForTheBetter journey with us and experience a smoother and smarter way of banking. pic.twitter.com/QqFux6Ygho

— Punjab National Bank (@pnbindia) March 30, 2020

PNB ने अपने ग्राहकों से कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण घर के अंदर रहने की अपील की साथ ही बैंक ने कहा कि आप PNBONE ऐप के माध्यम से हमारी सेवाओं का घर बैठे इस्तेमाल कर सकते हैं।

With a legacy of trust and consistent growth, the all new #PunjabNationalBank, with #OrientalBankofCommerce & #UnitedBankofIndia, awaits you with an array of promising experiences. Come, let's be #TogetherForTheBetter. pic.twitter.com/ptwaUGouzA

— Punjab National Bank (@pnbindia) March 30, 2020

गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय होकर केवल 4 बैंक रह जाएंगे. इस मर्जर के तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मर्जर होगा, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होगा। 

chat bot
आपका साथी