सितंबर में आधा हुआ प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश

सितंबर में प्राइवेट इक्विटी और कैपिटल फंड द्वारा किया गया निवेश घटकर आधे से भी कम रह गया। यह 4.8 अरब डॉलर का रह गया जो कि अगस्त में 10.9 अरब अमेरिकी डॉलर था। हालांकि यह पिछले साल इसी अवधि में 4.3 अरब डॉलक की तुलना में अधिक है।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:33 PM (IST)
सितंबर में आधा हुआ प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश
सितंबर में प्राइवेट इक्विटी और कैपिटल फंड द्वारा किया गया निवेश घटकर आधे से भी कम रह गया।

नई दिल्ली, पीटीआइ। एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में प्राइवेट इक्विटी और कैपिटल फंड द्वारा किया गया निवेश घटकर आधे से भी कम रह गया। यह 4.8 अरब डॉलर का रह गया जो कि अगस्त में 10.9 अरब अमेरिकी डॉलर था। हालांकि, यह पिछले साल इसी अवधि में 4.3 अरब डॉलक की तुलना में अधिक है।

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि, क्वाटरली बेसिस पर जुलाई से सितंबर की अवधि में निवेश 3.4 गुना बढ़कर 25.3 बिलियन अमरीकी डालर हो गया था। EY में पार्टनर विवेक सोनी के मुताबिक, "हमारे विचार में, हम साल 2021 में प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल का निवेश देख सकते हैं। जो कि क्रमशः 70 बिलियन अमरीकी डालर और 50 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का हो सकता हैं।"

इसी दौरान, ग्रांट थॉर्नटन भारत ने भी अपनी डील ट्रैकर रिपोर्ट को पेश किया है। जिसमें यह बताया गया है कि सितंबर 2021 की तिमाही में 30 बिलियन अमरीकी डालर के 597 लेनदेन हुए थे, जिसमें 5 बिलियन अमरीकी डालर के IPO भी शामिल थे।

इस बारे में शांति विजेता ने बयान देते हुए यह कहा कि, इस वर्ष में हर तिमाही में वृद्धि देखी गई है और हम आने वाली तिमाहियों के लिए इसके जारी रहने की उम्मीद करते हैं।"

EY और IVCA की रिपोर्ट में कहा गया है कि, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश में 23 बिलियन अमरीकी डालर का उच्चतम तिमाही मूल्य दर्ज किया गया है। जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 9.7 बिलियन अमरीकी डालर का 2.4 गुना था। यह जून 2021 तिमाही में दर्ज 14.1 बिलियन अमरीकी डालर से 63 फीसद तक अधिक है। हालांकि, इसमें रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे में निवेश शामिल नहीं है।

PIPE (सार्वजनिक इक्विटी में निजी निवेश) निवेश ने रिपोर्टिंग तिमाही में 23 सौदों में 1.3 बिलियन अमरीकी डालर दर्ज किया गया था। जबकि एक साल पहले की अवधि में 18 सौदों में 1.8 बिलियन अमरीकी डालर और जून 2021 तिमाही में 18 सौदों में 619 मिलियन अमरीकी डालर थे।

chat bot
आपका साथी