पीएम मोदी 12 दिसंबर को FICCI की AGM को करेंगे संबोधित, दुनिया भर से 10,000 प्रतिनिधि लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को फिक्की (FICCI) की 93 वीं वार्षिक आम बैठक में इंस्पायर्ड इंडिया के निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका के लिए अपने विचार और दृष्टिकोण साझा करेंगे। फिक्की ने बुधवार को यह जानकारी दी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:41 PM (IST)
पीएम मोदी 12 दिसंबर को FICCI की AGM को करेंगे संबोधित, दुनिया भर से 10,000 प्रतिनिधि लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी P C : ANI

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को फिक्की (FICCI) की 93 वीं वार्षिक आम बैठक में 'इंस्पायर्ड इंडिया' के निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका के लिए अपने विचार और दृष्टिकोण साझा करेंगे। फिक्की ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री 11,12 और 14 दिसंबर को वर्चुअली आयोजित होने वाली इस एजीएम का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे और इसे संबोधित करेंगे। यह एजीएम इंस्पायर्ड इंडिया थीम पर आधारित है। 

Prime Minister, Mr @narendramodi will be inaugurating FICCI’s 93rd Annual Convention on the theme #InspiredIndia. Join a star-studded galaxy of speakers on 11, 12 & 14 December 2020.

Register now at https://t.co/Kknm2G9QWp" rel="nofollow" rel="nofollow#FICCIAGM pic.twitter.com/QUPlnjBJLm

— FICCI (@ficci_india) December 2, 2020

प्रमुख नीति निर्धारक लेंगे भाग

गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन और राजमार्ग व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य, उद्योग व रेल मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी व संचार एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित प्रमुख नीति निर्धारकों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

We are expecting luminaries across government, business & academia to come together to share their thoughts in some very invigorating sessions at #FICCIAGM: Mr @manojchugh, Chair, FICCI South Asia Council.

Register at https://t.co/Kknm2G9QWp" rel="nofollow" rel="nofollow pic.twitter.com/UO3ZEzq7rf

— FICCI (@ficci_india) December 2, 2020

दुनिया भर के 10,000 प्रतिनिधि लेंगे भाग

इस साल की एजीएम के वक्ताओं में सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, अल्फाबेट के पूर्व चेयरमैन Eric Schmidt, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल और ओयो होटल्स होम्स के संस्थापक व ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल जैसे प्रमुख बिजनेस लीडर्स शामिल हैं। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर से लगभग 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के वर्चुअली भाग लेने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में यहां निवेश करना है फायदे का सौदा, मिलेगा टैक्स फ्री गारंटीड रिटर्न और FD से अधिक ब्याज

यह भी पढ़ें (NPS: निवेश के लिए बेहतर विकल्प है नेशनल पेंशन सिस्टम, ये हैं पांच बड़े फायदे)

chat bot
आपका साथी