PowerGrid InvIT का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें क्या है एक शेयर की कीमत, कब होगा शेयरों का आवंटन

PowerGrid InvIT IPO पावरग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (PowerGrid InvIT) का इनिशियल पब्लिक ऑफर बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पब्लिक ऑफर लाने वाला यह देश का पहला इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट है। इस आईपीओ का आकार 7735 करोड़ रुपये का है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 11:16 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 07:21 AM (IST)
PowerGrid InvIT का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें क्या है एक शेयर की कीमत, कब होगा शेयरों का आवंटन
इस आईपीओ के तहत PowerGrid InvIT 4,993.48 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पावरग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (PowerGrid InvIT) का इनिशियल पब्लिक ऑफर गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पब्लिक ऑफर लाने वाला यह देश का पहला इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट है। इस आईपीओ का आकार 7,735 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के तहत PowerGrid InvIT 4,993.48 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगा। वहीं, 2,741.50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए उपलब्ध होंगे। कंपनी के IPO को तीन मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। अगर आप भी इस ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो आइए इस आईपीओ के प्राइस बैंड और अन्य चीजों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। 

PowerGrid InvIT IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने इस ऑफर के लिए 99-100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने पब्लिक ऑफर से पहले बुधवार को एंकर इंवेस्टर्स के जरिए 3,480.74 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने 47 एंकर इंवेस्टर्स को 100 रुपये प्रति शेयर की दर से 34,80,74,100 शेयर आवंटित किए। इस ट्रस्ट के एंकर इंवेस्टर्स में एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी फंड्स, TATA AIA Life Insurance Company, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, यूटीआई एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, रेनबो इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड और सीपीपी इंवेस्टमेंट बोर्ड प्राइवेट होल्डिंग्स शामिल हैं।  

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, Edelweiss Financial Services और HSBC Securities और कैपिटल मार्केट (इंडिया) इस ऑफर के लीड मैनेजर हैं।   

PowerGrid InvIT के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE पर लिस्ट होंगे।  

PowerGrid InvIT IPO Allotment Date

विभिन्न ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक इस आईपीओ का अलॉटमेंट 10 मई, 2021 तक पूरा हो सकता है। जिन लोगों को IPO के तहत शेयर आवंटित किए जाएंगे। उनके डिमैट अकाउंट में 11 मई तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को होगी। 

उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी ने 2014 में InvITs और REITs (Real Estate Investment Trusts) के लिए नियम नोटिफाई किए थे लेकिन उसके बाद अब तक देश में केवल कुछ इकाइयों ने ही खुद को लिस्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी