DHFL खाते में धोखाधड़ी की सूचना के बाद PNB के शेयर 7 फीसद तक गिरे

पीएनबी ने 9 जुलाई को कहा कि वह शेयर और बांड बिक्री के माध्यम से 10000 करोड़ रुपये तक जुटा रहा है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 12:47 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 12:47 PM (IST)
DHFL खाते में धोखाधड़ी की सूचना के बाद PNB के शेयर 7 फीसद तक गिरे
DHFL खाते में धोखाधड़ी की सूचना के बाद PNB के शेयर 7 फीसद तक गिरे

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आरबीआई को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के एनपीए खाते में धोखाधड़ी की सूचना देने के बाद शुक्रवार को बैंक का शेयर मूल्य लगभग 7 फीसद तक गिर गया। एनएसई पर स्टॉक 6.73 फीसद गिरकर 34.60 रुपये प्रति शेयर हो गया। दिन में 11:50 बजे इसमें और गिरावट देखी गई और यह 5.53 फीसद कम होकर 35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

डीएचएफएल उस समय सुर्खियों में आयी थी जब एक रिपोर्ट में कहा गया कि उसने कई मुखौटा कंपनियों के जरिये कुल 97,000 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज में से कथित रूप से 31,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी (डीएचएफएल) के खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट आरबीआई को की गयी है।’’ उसने कहा कि बैंक पहले ही तय मानदंडों के तहत इसके लिये 1,246.58 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।

पीएनबी ने 9 जुलाई को कहा कि वह शेयर और बांड बिक्री के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटा रहा है। इसने आगे कहा कि यह QIP, FPO, राइट्स इश्यू और 2-टियर बॉन्ड जारी करके धन जुटाएगा। बैंक ने अपनी आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की इक्विटी पूंजी में 7,000 करोड़ रुपये की मांग की है।

chat bot
आपका साथी