KFC-Pizza hut ​की य​ह फ्रेंचाइजी उतरेगी बाजार में, 1400 करोड़ रुपये का IPO लाएगी

Pizza Hut और KFC की operator Devyani International आईपीओ पेश करेगी। उसे IPO के लिए बाजार नियामक SEBI की इजाजत मिल गई है। Devyani International पिज्जा हट केएफसी और कोस्टा कॉफी की देश में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 02:36 PM (IST)
KFC-Pizza hut ​की य​ह फ्रेंचाइजी उतरेगी बाजार में, 1400 करोड़ रुपये का IPO लाएगी
कंपनी आईपीओ से 1,400 करोड़ रुपये जुटाएगी। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Pizza Hut और KFC की operator Devyani International आईपीओ पेश करेगी। उसे IPO के लिए बाजार नियामक SEBI की इजाजत मिल गई है। Devyani International पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की देश में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। कंपनी आईपीओ से 1,400 करोड़ रुपये जुटाएगी।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 12,53,33,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस (OFS) के तहत करेंगे।

देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) ने सेबी के पास मई में आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। इस पर सेबी का निष्कर्ष 16 जुलाई को हासिल हुआ है। किसी कंपनी के लिए IPO, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) और राइट्स इश्यू के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि IPO से 1,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

साल 2021 बहुत अच्छा रहा

IPO की संख्या और रकम के लिहाज से साल 2021 बहुत अच्छा रहा है। इस साल आए ज्यादातर आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को तुरंत अच्छी कमाई करने का भी मौका दिया है।

GR Infraprojects

GR Infraprojects और Clean Science and Technology के शेयर बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट का शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 103.11 फीसदी प्रीमियम के साथ 1700 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि NSE पर यह 105 फीसदी प्रीमियम के साथ 1715.85 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 828-837 रुपये प्रति शेयर था।

chat bot
आपका साथी