आज डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर का दाम

मंगलवार को ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। पिछले कुछ दिनों से सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम बढ़ा रही हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 07:33 PM (IST)
आज डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर का दाम
आज डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर का दाम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार को डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल दर्ज किया गया, जबकि पेट्रोल की कीमतें स्थिर हैं. आज डीजल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को दिल्ली में डीजल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसी के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत 81.18 रुपये पर पहुंच गई है जो कि देश भर में सबसे ज्यादा है। मंगलवार को ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। पिछले कुछ दिनों से सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम बढ़ा रही हैं। 

क्या है आपके शहर में दाम

दिल्ली में डीजल 81.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि पेट्रोल 80.43 प्रति लीटर है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 87.19 और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 78.22 रुपये प्रति लीटर है, जबकि 83.63 है। कोलकाता में डीजल 76.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं पेट्रोल 82.10 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल 81.08 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 73.13 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 83.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 80.98 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 73.03 रुपये प्रति लीटर है। 

पिछले सप्ताह के शुरूआती दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग नरमी थी। लेकिन, अंतिम दिनों में दुनिया के हर हिस्से में तेजी दिखी। 

chat bot
आपका साथी