Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, भोपाल में 107 रुपये के पार पहुंचा तेल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी रोज सुबह ली जा सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 08:17 AM (IST)
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, भोपाल में 107 रुपये के पार पहुंचा तेल
Fuel rates HIKED again check rates in Delhi Mumbai Kolkata and Chennai

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। आज पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो गया जबकि, डीजल में भी 28 पैसे का इजाफा देखा गया। दिल्ली में आज पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.90 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 95.80 और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 99.80 और 93.72 रुपये प्रति लीटर है।

देश के अन्य शहरों की बात करें तो आज पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.57 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर है।

मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी रोज सुबह ली जा सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

चेक कर सकते हैं रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप IOCL की वेबसाइट से देख सकते हैं।

बता दें कि देश अपनी जरूरत का 89 फीसद कच्चे तेल का आयात करता है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव होने का असर भारत में तेल कीमतों में बड़ी उछाल के रूप में सामने आती है। तेल के दाम बढ़ने के पीछे प्रमुख रूप से दो वजहें हैं। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम में वृद्धि और केंद्र और राज्यों की उच्च टैक्स दरें। भारत गैस का करीब 53 फीसद आयात किया जाता है।

chat bot
आपका साथी