Petrol-Diesel prices on 24 Oct: लगातार पांचवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज किस कीमत पर मिल रहा है ईंधन

24 अक्टूबर यानी कि रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पांचवे दिन भी बढ़त जारी रही। रविवार को तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:11 AM (IST)
Petrol-Diesel prices on 24 Oct: लगातार पांचवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज किस कीमत पर मिल रहा है ईंधन
रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। 24 अक्टूबर यानी कि रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पांचवे दिन भी बढ़त जारी रही। रविवार को तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली।

इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.32 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली के अलावा मुंबई में आज पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 104.38 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 108.11 रुपए और डीजल के लिए 99.43 रुपए खर्च करने होंगे। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.59 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

28 सितंबर के बाद से तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल की कीमतों में 19 बार बढ़ोतरी देखी गई है, जब दरों में संशोधन में तीन सप्ताह का अंतराल समाप्त हो गया था। कुल मिलाकर, पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमतो में 22 बार बढ़ोतरी देखी गई है। इस दौरान डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर की तक बढ़े हैं। इससे पहले, 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल की कीमतों में 11.44 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि देखी गई थी। इस अवधि के दौरान डीजल की कीमत 9.14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी थी।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, फिलहाल देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में तुरंत कमी नहीं आने वाली है। तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केंद्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रही है लेकिन कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

chat bot
आपका साथी