Petrol-Diesel Price Today: घट गए हैं पेट्रोल, डीजल के दाम; यहां चेक करिए लेटेस्ट रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के अधिकतर बड़े शहरों में रविवार (5 सितंबर 2021) को पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कटौती का एलान किया। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 19 पैसे की गिरावट के साथ 101.91 रुपये प्रति लीटर पर रह गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 09:54 AM (IST)
Petrol-Diesel Price Today: घट गए हैं पेट्रोल, डीजल के दाम; यहां चेक करिए लेटेस्ट रेट
\मुंबई में पेट्रोल का भाव 14 पैसे घटकर 107.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के अधिकतर बड़े शहरों में रविवार (5 सितंबर, 2021) को पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol, Diesel Price) में कटौती का एलान किया। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 19 पैसे की गिरावट के साथ 101.91 रुपये प्रति लीटर पर रह गया। दूसरी ओर, डीजल का भाव (Diesel Price) 15 पैसे की कमी के साथ 88.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल का रेट 88.77 रुपये प्रति लीटर पर रहा था।

मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का दाम

रेट में आज के बदलाव के बाद मुंबई में पेट्रोल का भाव 14 पैसे घटकर 107.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इससे पहले शनिवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 107.39 रुपये प्रति लीटर पर रहा था। अगर महानगरों की बात की जाए तो मुंबई में सबसे पहले पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था। शहर में पेट्रोल के रेट ने 29 मई को इस स्तर को छू लिया था। रविवार को मुंबई में डीजल का रेट 96.19 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

कोलकाता में भी पेट्रोल का रेट घटकर 101.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 91.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। चेन्नई में पेट्रोल का भाव घटकर 98.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। शहर में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 93.26 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा।

नोएडा, गुड़गांव में पेट्रोल, डीजल का दाम

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का रेट 98.52 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वहीं, डीजल का भाव 89.21 रुपये प्रति लीटर पर रहा। गुड़गांव में पेट्रोल का रेट 98.94 रुपये प्रति लीटर पर रहा। शहर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 89.32 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल का आज का रेट 98.30 रुपये पर रहा। वहीं, डीजल का रेट 89.01 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

लखनऊ, जयपुर और पटना के रेट

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का रेट 103.79 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा था। इसी तरह डीजल का रेट 94.55 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा था। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का रेट 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.02 रुपये प्रति लीटर पर है। जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 108.13 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए लिए 97.76 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।

हर दिन सुबह छह बजे तय होते हैं नए दाम

तेल कंपनियां हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम का एलान करती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंचमार्क फ्यूल के पिछले 15 दिन के औसत दाम और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम का निर्धारण किया जाता है। इससे पहले एक सितंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली थी।

chat bot
आपका साथी