Petrol-Diesel Price Today: एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 86 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा Petrol

जनवरी की शुरुआत से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए स्तर को छू रहे हैं। दोनों के मूल्य में समय-समय पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को Petrol and Diesel Price में वृद्धि देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:57 AM (IST)
Petrol-Diesel Price Today: एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 86 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा Petrol
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जनवरी की शुरुआत से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए स्तर को छू रहे हैं। दोनों के मूल्य में समय-समय पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price) में वृद्धि देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे पेट्रोल की कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। दूसरी ओर डीजल का मूल्य 76.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। 

अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 92.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत 83.03 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 87.45 रुपये प्रति की दर से बिक रही है। इसी तरह एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 79.83 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। दूसरी ओर डीजल की कीमत 81.47 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड कर रही थी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की खरीद के लिए आपको 85.40 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 76.60 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का मूल्य 88.95 रुपये और डीजल का मूल्य 80.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल का मूल्य 85.48 रुपये और डीजल का दाम 76.68 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है।  गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 85.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.50 लीटर प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 84.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

उल्लेखनीय है कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू होती हैं। 

chat bot
आपका साथी