Petrol Diesel Price Today: 12 दिन बाद बढ़ी डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 81.08 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है। वहीं एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 72.91 रुपये का भुगतान करना होगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:01 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 02:19 PM (IST)
Petrol Diesel Price Today: 12 दिन बाद बढ़ी डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
Petrol Diesel Price Today: 12 दिन बाद बढ़ी डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। तेल विपणन कंपनियों ने 12 दिन के अंतराल के बाद रविवार को डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की है। विभिन्न शहरों में डीजल के भाव में 16-18 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि, पेट्रोल के दाम में किसी तरह की बढ़ोत्तरी अभी नहीं हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को 80.43 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही। वहीं, डीजल 16 पैसे की तेजी के साथ 80.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। शहर में डीजल का भाव शनिवार तक 80.78 रुपये प्रति लीटर पर था। डीजल पर वैट अधिक होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा बना हुआ है।  

Petrol Diesel Price Today

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर पर रही। वहीं, डीजल का दाम बढ़कर 76.05 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये पर यथावत रही। वहीं, एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 79.17 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपये के स्तर पर बनी हुई है। वहीं, डीजल का दाम 78.01 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।  

(यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी बने दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति, वॉरेन बफे को पीछे छोड़ा)  

अन्य शहरों में पेट्रोल, डीजल का भाव

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 81.08 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है। वहीं, एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 72.91 रुपये का भुगतान करना होगा। गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.84 रुपये पर है। वहीं, डीजल का दाम 73.09 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 80.98 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि डीजल का दाम 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 83.31 रुपये चुकाने होंगे। शहर में एक लीटर डीजल का दाम 77.77 रुपये हो गया है।

chat bot
आपका साथी