Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानें देश के प्रमुख शहरों में क्या हो गए हैं इसके भाव

Petrol-Diesel Price देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे की तेजी के साथ 90.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:57 AM (IST)
Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानें देश के प्रमुख शहरों में क्या हो गए हैं इसके भाव
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल का मूल्य बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे की तेजी के साथ 90.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं, Diesel Price 21 पैसे की तेजी के साथ 81.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल का मूल्य बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, डीजल के दाम ने 88.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर को छू लिया है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम का विश्लेषण किया जाए तो मुंबई में इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सबसे ज्यादा है। 

चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के भाव

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में Petrol Price बुधवार को 92.70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। वहीं, एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 86.09 रुपये देने होंगे। वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। शहर में डीजल का रेट 83.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल के रेट

दिल्ली से सटे नोएडा में अगर आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदना है तो 89.05 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, शहर में एक लीटर डीजल का रेट 81.59 रुपये है। गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल का भाव 88.70 रुपये और डीजल का रेट 81.71 रुपये पर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल का मूल्य 88.90 रुपये और डीजल का मूल्य 81.40 रुपये पर पहुंच गया। 

पटना, लखनऊ में पेट्रोल, डीजल का रेट

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का भाव 93.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। दूसरी ओर डीजल का रेट 86.33 रुपये पर चल रहा है। लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल का रेट 88.97 रुपये और डीजल का रेट 81.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। 

हर दिन सुबह छह बजे से प्रभावी होते हैं नए रेट

देश की पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL), भारत पेट्रोलियम (HPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) लागत के आधार पर हर दिन पेट्रोल, डीजल का भाव तय कर सकते हैं। नए रेट हर दिन सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाते हैं।  

chat bot
आपका साथी