तेल का खेल : दो Diwali के बीच 22 रुपए महंगा हो गया पेट्रोल, 1 साल पहले क्रूड की कीमत भी थी आधी

केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise duty) कम करने के बाद भी Petrol-Diesel की कीमतें 1 साल पहले के मुकाबले काफी ऊंची हैं। Petrol की बात करें तो इसमें ही 22 रुपए प्रति लीटर का फर्क है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 12:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 08:10 AM (IST)
तेल का खेल : दो Diwali के बीच 22 रुपए महंगा हो गया पेट्रोल, 1 साल पहले क्रूड की कीमत भी थी आधी
डीजल की कीमत इस समय करीब 16 रुपए ज्‍यादा है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise duty) कम करने के बाद भी Petrol-Diesel की कीमतें 1 साल पहले के मुकाबले काफी ऊंची हैं। Petrol की बात करें तो इसमें ही 22 रुपए प्रति लीटर का फर्क है जबकि डीजल की कीमत इस समय करीब 16 रुपए ज्‍यादा है। वहीं क्रूड की कीमत 1 साल पहले 40 डॉलर प्रति बैरल थी जबकि अब यह दोगुनी होकर 80.54 डॉलर प्रति बैरल है। बता दें कि भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 80 फीसद से ज्‍यादा क्रूड का आयात करता है। यानि पेट्रोल-डीजल के लिए हम ज्‍यादातर दूसरे देशों रूस-ओपेक सदस्‍य देशों पर निर्भर हैं।

उत्‍पाद शुल्‍क घटाने के बाद भी राहत नहीं

सरकार ने कोविड राहत (Covid Mahamari) उपायों के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। केंद्र द्वारा शुल्क में कटौती का फैसला करने से पहले डीजल पर 31.8 रुपये और पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर टैक्‍स लग रहा था। इसके बाद राज्‍य इस पर Vat लगा रहे हैं। इस कारण दिल्‍ली में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया था।

ब्रेंड क्रूड का ज्‍यादा आयात

Petroleum Planning and Analysis Cell के मुताबिक भारत ब्रेंड क्रूड का ज्‍यादा आयात करता है। इसकी कीमत अक्‍टूबर-नवंबर 2020 में 40.66 डॉलर प्रति बैरल थी, जो इस दिवाली पर बढ़कर 80.54 डॉलर को पार कर गईं। वहीं WTI Crude oil 3 नवंबर 2021 को 80.86 डॉलर प्रति बैरल है। जबकि नवंबर 2020 में यह 47.79 डॉलर प्रति बैरल था।

टैक्‍स का खेल

Petroleum Planning and Analysis Cell के मुताबिक 1 लीटर Petrol बगैर टैक्‍स जोड़े 45.52 रुपए प्रति लीटर में रिफाइनिंग के बाद तैयार होता है। वहीं डीजल इस प्रोसेस से गुजरने के बाद 45.79 रुपए प्रति लीटर है। ये कीमतें 1 साल पहले की हैं। इस समय पेट्रोल कच्‍चे तेल से रिफाइनिंग के बाद 48.28 per Litre पड़ रहा है जबकि डीजल 49.62 per Litre है।

कितना लगता है टैक्‍स

अब सवाल उठता है कि आखिर टैक्‍स कितना है। केंद्र सरकार Excise Duty + Road Cess के रूप में Petrol पर 27.9 रुपए प्रति लीटर और Diesel पर 21.8 रुपए प्रति लीटर वसूलती है। वहीं Petrol Pump Dealers का कमिशन पेट्रोल पर 3.8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 2.6 रुपए प्रति लीटर है। यह आंकड़े एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती के बाद के हैं।

VAT Calculation

दिल्‍ली में पेट्रोल पर Vat 24.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 12.65 प्रति लीटर लगता है। इसे जोड़ने के बाद गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का पंप भाव पिछले दिन के 110.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर से गिरकर सुबह 6 बजे 103.97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था। डीजल की कीमत शहर में 98.42 रुपये प्रति लीटर के पहले के स्तर से 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

1 साल पहले के दाम

दिवाली पर ईंधन की कीमतों की तुलना करें तो दिल्‍ली में 4 नवंबर को पेट्रोल 103.97 रुपए बिका। जबकि 14 नवंबर 2020 को यह 81.06 रुपए बिका था। वहीं Diesel Price 70.46 रुपए प्रति लीटर (14 Nov 2020) था जबकि अभी 86.87 रुपए प्रति लीटर (5 Nov 2021) है।

chat bot
आपका साथी