Petrol Diesel Price : लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए आपके शहर में क्या हो गए दाम

Petrol Diesel Price राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) पर पहुंच गई जबकि डीजल की कीमत 86.98 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) पर पहुंच गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:40 PM (IST)
Petrol Diesel Price : लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए आपके शहर में क्या हो गए दाम
Petrol Diesel Price P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel की कीमतों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 27 पैसे और डीजल की कीमत में 23 पैसे का उछाल आया है। क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा होने के चलते पेट्रोल-डीजल के भाव में यह तेजी आई है। क्रूड ऑयल WTI का भाव बढ़कर 70.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट ऑयल की कीमत बढ़कर 72.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 86.98 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) पर पहुंच गई है।

देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 102.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो शनिवार को यहां पेट्रोल 97.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 96.06 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 104.29 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.60 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल 98.21 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 92.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 93.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 87.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

रविवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल 92.45 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.63 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 99.33 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.21 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को पेट्रोल 92.29 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी