Petrol Diesel Rate: रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज कहां पहुंच गई कीमतें

Petrol Diesel Rate Price पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया। मंगलवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 प्रतिशत घटकर 63.24 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 08:32 AM (IST)
Petrol Diesel Rate: रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज कहां पहुंच गई कीमतें
Petrol and diesel prices increase by 25 paise each in country

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 25 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गए। इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 96.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर में बिक रहे हैं। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 90.78 रुपये प्रति लीटर और 83.54 रुपये प्रति पहुंच गए। चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर हो गया। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी का पेट्रोल (Petrol) 100.07 रुपये पर पहुंच गया। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। 

पिछले महीने राजस्थान ने पेट्रोल और डीजल पर वैट दो रुपये प्रतिलीटर कम किया था। भोपाल में XP पेट्रोल 100.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। देश के अन्य हिस्सों में लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमशः 88.06 और 80.33, पटना में पेट्रोल और डीजल के दाम 91.91 और 85.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है। केंद्र पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है। 

Petrol and diesel prices increase by 25 paise each in Delhi to stand at Rs 89.54/litre and Rs 79.95/litre respectively.

— ANI (@ANI) February 17, 2021

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष ने इन पर तुरत टैक्स कम किए जाने की मांग की है। उधर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क नहीं घटेगा। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया। मंगलवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 प्रतिशत घटकर 63.24 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

मालूम हो कि एक्साइज शुल्क, वैट और डीलर कमिशन आदि शुल्कों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत करीब तीन गुना हो जाती है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी आप एसएमएस के द्वारा ले सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी