लगातार 6 दिनों की कटौती के बाद बुधवार को नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.43 रुपये हैं। वहीं राजधानी में आज डीजल की कीमत 72.19 रुपये हैं

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:36 AM (IST)
लगातार 6 दिनों की कटौती के बाद बुधवार को नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
लगातार 6 दिनों की कटौती के बाद बुधवार को नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। लगातार 6 दिनों की कटौती के बाद बुधवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में परिवर्तन नहीं हुआ है। नवंबर महीने में अब तक पेट्रोल की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 1.60 रुपये प्रति लीटर तक कम हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में 12 से 14 पैसे तक की कटौती हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.43 रुपये हैं। वहीं राजधानी में आज डीजल की कीमत 72.19 रुपये हैं। ये डेटा इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सामने आए हैं। ठीक इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 82.94 रुपये प्रति लीटर है जबकि यहां पर एक लीटर डीजल 75.64 रुपये में बिक रहा है।

वहीं अगर अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल 80.42 रुपये और डीजल 76.39 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.36 रुपये और डीजल की 74.05 रुपये प्रति लीटर है।

आज क्रूड की स्थिति: जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनिया में दो तरह के क्रूड ऑयल की आपूर्ति होती है। एक डब्ल्यूटीआई क्रूड और दूसरा ब्रेंट क्रूड। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत इस समय (10 बजकर 22 मिनट पर) 55.49 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 65.33 डॉलर प्रति बैरल है।

chat bot
आपका साथी