बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

बुधवार 24 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.95 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 66.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:50 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 04:28 PM (IST)
बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार 24 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं हुआ। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.95 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 66.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, मंगलवार के मुकाबले कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। देश की राजधानी दिल्ली में कम टैक्स होने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत सभी महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले कम हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, कोलकत्ता में पेट्रोल 74.97 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 68.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, मंगलवार के मुकाबले कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 78.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 69.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जिसमें बीते दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इसी प्रकार चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यहां पेट्रोल 75.71 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 70.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम और नोएडा में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरूग्राम में पेट्रोल 72.81 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 72.27 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 69.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो कि मंगलवार के भाव के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट पर था। देश में तेल की कीमत ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों और रुपये-डॉलर की विनिमय दरों पर निर्भर करती हैं। 

chat bot
आपका साथी