Paytm ला रहा देश का सबसे बड़ा IPO, शेयरहोल्डर्स की लगी मुहर

Paytm biggest ipo कंपनी इस हफ्ते आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कर सकती है। अब तक सबसे बड़े आईपीओ का रिकार्ड कोल इंडिया के नाम था। उसने 2010 की अंतिम तिमाही में करीब 15500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:43 AM (IST)
Paytm ला रहा देश का सबसे बड़ा IPO, शेयरहोल्डर्स की लगी मुहर
Paytm shareholders approve country biggest public offer plan of Rs 16600 crore

नई दिल्ली, पीटीआइ। Digital Payment और वित्तीय सेवा कंपनी Paytm को अपने शेयरधारकों से 16,600 करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिल गयी। शेयरधारकों ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के दौरान 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है और द्वितीयक शेयरों की बिक्री के साथ कुल 16,600 करोड़ रुपये हासिल होंगे। कंपनी इस हफ्ते आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कर सकती है। अब तक सबसे बड़े आईपीओ का रिकार्ड कोल इंडिया के नाम था। उसने 2010 की अंतिम तिमाही में करीब 15,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

सूत्र ने बताया, 'शेयरधारकों ने असाधारण आम सभा (ईडीएम) में सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। शेयरधारकों ने आईपीओ के दौरान पूंजी जुटाने और 12,000 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। द्वितीयक शेयरों की बिक्री के साथ कुल 16,600 करोड़ रुपये हासिल होंगे।'

स्रोत के अनुसार आईपीओ के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपए से 2.2 लाख करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। इसके बाद पेटीएम के देश की 10 शीर्ष सूचीबद्ध वित्तीय सेवाओं में शामिल होने की उम्मीद है।

पेटीएम को ई-मेल के जरिए भेजे गए सवाल का अब तक जवाब नहीं मिला है। शेयरधाकों ने यह प्रस्ताव भी पारित किया कि कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को कंपनी के ‘प्रवर्तक’ के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी पर वह पेटीएम के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और मुख्य अधिशासी अधिकारी बने रहेंगे।

पेटीएम में अलीबाबा के एंट ग्रुप की हिस्सेदारी 29.71 प्रतिशत, जापान के साफ्ट बैंक की 19.63 प्रतिशत, एसएआईएफ पार्टनर्स की 18.56 प्रतिशत और विजय शेखर शर्मा की 14.67 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी