Paytm, विजय शेखर शर्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी Raheja QBE का करेंगे अधिग्रहण, जानें पूरा विवरण

QORQL Pvt Ltd एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसमें बहुलांश हिस्सेदारी विजय शेखर शर्मा के पास है जबकि शेष हिस्सेदारी पेटीएम के पास है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 01:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 01:07 PM (IST)
Paytm, विजय शेखर शर्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी Raheja QBE का करेंगे अधिग्रहण, जानें पूरा विवरण
Paytm, विजय शेखर शर्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी Raheja QBE का करेंगे अधिग्रहण, जानें पूरा विवरण

नई दिल्ली, पीटीआइ। One 97 Communications Ltd के स्वामित्व वाली पेटीएम और कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा मुंबई स्थित निजी सेक्टर की साधारण बीमा कंपनी Raheja QBE का अधिग्रण करेंगे। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है। Paytm ने एक बयान में कहा है, ''Raheja QBE में 51 फीसद हिस्सेदारी Prism Johnson के पास है। वहीं, 49 फीसद हिस्सेदारी QBE Australia के पास है। पेटीएम Raheja QBE में 100 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।'' 

(यह भी पढ़ेंः Flipkart, Paytm, Ola और Swiggy सहित इन भारतीय कंपनियों में लगा है चीन का पैसा, जानें पूरा ब्योरा)   

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह सौदा कितनी राशि का है। बयान में कहा गया है कि यह अधिग्रहण नियामकीय शर्तों पर निर्भर करता है। साथ ही इस सौदे को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की मंजूरी मिलनी बाकी है।

इसी बीच, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने अलग से बयान जारी कर कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने जनरल इंश्योरेंस से जुड़े अपने उपक्रम Raheja QBE की अपनी पूरी 51 फीसद हिस्सेदारी पेटीएम और विजय शेखर शर्मा को 290 करोड़ रुपये में बेचने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। 

प्रिज्म जॉनसन ने शेयर बाजारों को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने RQBE में अपनी 51 फीसद पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल के विनिवेश को अपनी संस्तुति दे दी है। कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी को करीब 289.68 करोड़ रुपये में QORQL Pvt Ltd में बेचने की जानकारी दी है। 

QORQL Pvt Ltd एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसमें बहुलांश हिस्सेदारी विजय शेखर शर्मा के पास है जबकि शेष हिस्सेदारी पेटीएम के पास है।

(यह भी पढ़ेंः होम लोन की EMI के बोझ से जल्द होने चाहते हैं मुक्त, तो आजमाएं ये आसान विकल्प)

पेटीएम के प्रेसिडेंट अमित नैयर ने कहा, ''पेटीएम की वित्तीय सेवाओं की यात्रा में यह एक अहम मील का पत्थर है। पेटीएम परिवार में Raheja QBE General Insurance का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।''

chat bot
आपका साथी