Bank का यह SMS न करिए इग्‍नोर, Aadhaar से जुड़े इस अपडेट में ढिलाई पर लगेगा 1 हजार जुर्माना

क्‍या आपने और घर के लोगों ने PAN को Aadhaar से Link करा लिया है? अगर नहीं तो आपका Bank आपको PAN-Aadhaar से जुड़ा कोई मैसेज या Email भेज रहा है तो उसे इग्‍नोर मत करिए। क्‍योंकि अब सख्‍ती बहुत बढ़ गई है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:42 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:06 PM (IST)
Bank का यह SMS न करिए इग्‍नोर, Aadhaar से जुड़े इस अपडेट में ढिलाई पर लगेगा 1 हजार जुर्माना
PAN Aadhaar Link की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। क्‍या आपने और घर के लोगों ने PAN को Aadhaar से Link करा लिया है? अगर नहीं तो आपका Bank आपको PAN-Aadhaar से जुड़ा कोई मैसेज या Email भेज रहा है तो उसे इग्‍नोर मत करिए। क्‍योंकि अब सख्‍ती बहुत बढ़ गई है। CBDT ने भले ही PAN Aadhaar Link की डेडलाइन बढ़ा दी है लेकिन ऐसा न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। इसमें न सिर्फ PAN से हाथ धोना पड़ सकता है बल्कि जुर्माना भी लगेगा। बता दें कि PAN Aadhaar Link की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।

आयकर विभाग की मानें तो PAN-Aadhaar लिंक न होने पर इनकम टैक्स (Income Tax) पैन कार्ड होल्डर्स को आयकर अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई झेलनी होगी। यानि ऐसे PAN कार्ड धारकों को न केवल गैर-पैन कार्ड धारक (Non-Pan Holders) माना जाएगा, बल्कि उन पर आयकर अधिनियम की धारा 272 बी के तहत 1000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

 

PAN Aadhaar Link करने की समय सीमा (Deadline for linking Pan-Aadhaar)

अगर आपने PAN Aadhaar Link नहीं किया तो आपको बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। मसलन बैंक में 50,000 रुपये से ज्यादा का अकाउंट खोलने या जमा / निकालने की कोशिश करते हैं, तो PAN देना होगा। ऐसे में गलत या निष्क्रिय PAN दिया तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रावधानों के तहत, ऐसे हर गैर-अनुपालन के लिए जुर्माना लगाया जा सकता है।

कहां PAN जरूरी

Bank खाता खोलने, MF या शेयर में निवेश और 50,000 रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजेक्शन (Cash Transaction) के लिए PAN कार्ड जरूरी है। अगर आपने PAN को Aadhaar से लिंक करा दिया तो ऐसे सभी इनऑपरेटिव PAN कार्ड ऑपरेटिव हो जाएंगे. ये लिंकिंग एक SMS के जरिए हो सकती है।

PAN-Aadhaar कार्ड लिंक (How to link PAN-Aadhaar card online)

PAN-Aadhaar को इनकम टैक्‍स की वेबसाइट के अलावा https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ से भी लिंक किया जा सकता है।

इसके अलावा PAN-Aadhaar को एक SMS से जोड़ने के लिए, 567678 या 56161 पर एसएमएस (SMS) भेजना होगा।

इस फॉर्मेट में करें SMS

UIDAIPAN (12digit आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों वाला PAN)।

अगर किसी के पास आधार कार्ड नंबर ABCDXXXXXXXXXX और PAN कार्ड नंबर ABCXXXXXXX है तो SMS का तरीका "UIDAIPANABCDXXXXXXXXXX ABCXXXXXXX" होगा।

chat bot
आपका साथी