IOC व ONGC जैसी सरकारी तेल कंपनियां 3.57 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर कर रही काम, मिलेगा रोजगार

इन परियोजनाओं के पूरा होने से कुल 9.74 करोड़ से अधिक रोजगार के मानव-दिवस पैदा होने की उम्मीद है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 02:45 PM (IST)
IOC व ONGC जैसी सरकारी तेल कंपनियां 3.57 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर कर रही काम, मिलेगा रोजगार
IOC व ONGC जैसी सरकारी तेल कंपनियां 3.57 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर कर रही काम, मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली, पीटीआइ। आईओसी और ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियां पूरी हाइड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में करीब 3.57 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। इससे आगे ऊर्जा की पहुंच बढ़ेगी, रोजगार पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि 859 प्रोजेक्ट्स पर 3.57 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें से 60,000 करोड़ रुये वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान खर्च होंगे।

तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने 20 अप्रैल 2020 से आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद से पीएसयू द्वारा शुरू किये गए तेल व गैस परियोजनाओं की समीक्षा की है।

As on 1st July, 2020 work on 859 projects worth approx. ₹ 3,57,000 crore involving in refinery, E&P, marketing infrastructure, pipelines, City Gas Distribution network and in the entire value chain of oil & gas is going on in full swing. pic.twitter.com/vSvGk9NGBO

— Ministry of Petroleum and Natural Gas (@PetroleumMin) July 6, 2020

मंत्रालय ने कहा, '1 जुलाई 2020 के अनुसार, रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पाइपलाइन, सिटी गैस वितरण नेटवर्क और तेल व गैस की पूरी मूल्य श्रृंखला में शामिल 3,57,000 करोड़ रुपये की 859 परियोजनाओं पर काम पूरे जोरों पर चल रहा है।'

Out of the total anticipated cost of these projects more than ₹60,000 crore will be spent in FY 2020-21.

— Ministry of Petroleum and Natural Gas (@PetroleumMin) July 6, 2020

सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ऑयल रिफाइनरीज को अपग्रेड करने के लिए परियोजनाओं को लागू कर रही है। साथ ही यह हर जगह से फ्यूल लेने के लिए पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वहीं, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) रेगिस्तान और गहरे समुद्र में तेल व गैस के लिए खोज कर रहा है। हालांकि, मंत्रालय ने 3.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बारे में कोई समय-सीमा नहीं बताई है।

A total of more than 9.74 crore man-days of employment is expected to be generated towards the completion of these projects out of which more than 3.5 crore man-days of employment is expected to be generated in FY 2020-21 itself. pic.twitter.com/zk6C3wVdcm

— Ministry of Petroleum and Natural Gas (@PetroleumMin) July 6, 2020

इन परियोजनाओं के पूरा होने से कुल 9.74 करोड़ से अधिक रोजगार के मानव-दिवस पैदा होने की उम्मीद है। इसमें से 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के मानव-दिवस वित्त वर्ष 2021 (FY21) में उत्पन्न होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी