Corona से लड़ाई में आगे आईं तेल कंपनियां, PM-Cares Fund में 1031.29 करोड़ के योगदान का ऐलान

प्रधान ने ,IndiaFightsCorona हैश टैग के साथ संकट की इस घड़ी में योगदान के लिए पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र की पीएसयू कंपनी के कर्मचारियों की सराहना की।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 04:30 PM (IST)
Corona से लड़ाई में आगे आईं तेल कंपनियां, PM-Cares Fund में 1031.29 करोड़ के योगदान का ऐलान
Corona से लड़ाई में आगे आईं तेल कंपनियां, PM-Cares Fund में 1031.29 करोड़ के योगदान का ऐलान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को बताया कि तेल एवं गैस कंपनियां PM-Cares Fund में 1031.29 करोड़ रुपये का योगदान करेंगी। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के कर्मचारी अपने वेतन से 61 करोड़ रुपये का योगदान इस फंड में करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोनावायरस की वजह से उपजे संकट से निपटने के लिए PM-Cares Fund का गठन किया गया है। इस फंड के गठन के बाद बड़ी संख्या में आम लोगों, जानी-मानी शख्सियतों एवं कंपनियों ने कोरोना से लड़ाई में अपना अंशदान दिया है। 

प्रधान ने #IndiaFightsCorona हैश टैग के साथ संकट की इस घड़ी में योगदान के लिए पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र की पीएसयू कंपनी के कर्मचारियों की सराहना की।

I am grateful, and delighted, to announce that the oil & gas establishment is ready with a contribution of ₹1031.29 crore by the PSUs and other oil JVs for the PM-Cares Fund. Additionally, ₹61 cr. has been contributed by colleagues of PSUs from their salaries for the #PMCARES.

— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 30, 2020

I am humbled to see the commitment of our people of oil and gas PSUs when the world faces one of the biggest crisis. I am proud to be a part of this family. #IndiaFightsCorona #PMCARES

— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 30, 2020

प्रधान ने COVID-19 की वजह से घोषित लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों तक LPG Cylinder पहुंचाने वाले डिलिवरी ब्वॉय और सप्लाई चेन के किसी भी कर्मचारी के इस बीमारी से मौत की स्थिति में पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा के पेट्रोलियम कंपनी के फैसले की भी सराहना की।

Welcome the humanitarian decision taken by @IndianOilcl, @BPCLimited & @HPCL to provide an ex-gratia amount of ₹5 lakh each, as a one-time special measure, in case of death of personnel attending duty in the LPG distributorship chain due to the infection and impact of #Covid-19. — Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 30, 2020

chat bot
आपका साथी