पीएलआई स्कीम से देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मिलेगी मददः अमिताभ कांत

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि टेक्नोलॉजी के विकास के साथ भारत ग्रोथ के केंद्र में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन का केंद्र बदल रहा है। साथ ही पीएलआई स्कीम से देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बल मिला है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:13 AM (IST)
पीएलआई स्कीम से देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मिलेगी मददः अमिताभ कांत
Addverb Technologies ने रोबोट बनाने वाली इस इकाई को “Bot-Valley” का नाम दिया है।

नोएडा, बिजनेस डेस्क। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि टेक्नोलॉजी के विकास के साथ भारत ग्रोथ के केंद्र में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन का केंद्र बदल रहा है। साथ ही पीएलआई स्कीम से देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बल मिला है। नोएडा में Addverb Technologies के रोबोट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत में जैसे-जैसे ई-कॉमर्स सेक्टर और हेल्थ सेक्टर का विकास होगा, रोबोट्स का इस्तेमाल बढ़ेगा। आने वाले समय में रोबोट्स डॉक्टर और नर्स के लिए मददगार साबित होंगे।

(यह भी पढ़ेंः YONO Super Saving Days: योनो एप से शॉपिंग करने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट व कैशबैक, जानिए कब तक है मौका)

कांत ने कहा कि रोबोट बनाने वाली यह इकाई मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाती है। उन्होंने नोएडा की इस फैसिलिटी को विश्वस्तरीय करार दिया। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में काफी बढ़िया R&D हुआ है। साथ ही हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर का इंटीग्रेशन काफी अच्छे ढंग से हुआ है। 

कांत ने कहा कि अब वक्त तेजी से बदल रहा है और लगभग हर सेक्टर में बड़े बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समय रोबोटिक्स, ड्रोन, 5G, बैटरी स्टोरेज, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, सेटेलाइट और अन्य टेक्नोलॉजीज में बहुत अधिक संभावनाएं हैं। 

Addverb Technologies ने रोबोट बनाने वाली इस इकाई को “Bot-Valley” का नाम दिया है। कंपनी ने 75 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस फैसिलिटी को बनाया है। यह इकाई 2.5 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ संगीत कुमार ने बताया कि इस फैसिलिटी की खास बात यह है कि रोबोट के निर्माण में रोबोट की ही मदद ली जाती है।

कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा निर्मित रोबोट ई-कॉमर्स के साथ अन्य कई सेक्टर्स की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। 

(यह भी पढ़ेंः Loan लेने से पहले ऐसे रखें अपने Documents को सेफ, पर्सनल जानकारी भी छुपाएं)

chat bot
आपका साथी