BSNL के लगभग 70,000 कर्मचारियों ने चुना VRS, 3 दिसंबर तक है यह स्‍कीम

BSNL का अपना लक्ष्‍य है कि लगभग 77000 कर्मचारी वीआरएस का चयन करेंगे और वर्तमान वीआरएस योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:24 AM (IST)
BSNL के लगभग 70,000 कर्मचारियों ने चुना VRS, 3 दिसंबर तक है यह स्‍कीम
BSNL के लगभग 70,000 कर्मचारियों ने चुना VRS, 3 दिसंबर तक है यह स्‍कीम

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर पीके पुरवर ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते लॉन्‍च हुए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) को लगभग 70,000 कर्मचारियों ने चुना है। कुल मिलाकर BSNL के एक लाख कर्मचारी VRS के लिए योग्‍य हैं। आपको बता दें कि BSNL के कर्मचारियों की कुल संख्‍या लगभग डेढ़ लाख है। बीएसएनएल का अपना लक्ष्‍य है कि लगभग 77,000 कर्मचारी वीआरएस का चयन करेंगे और वर्तमान वीआरएस योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी है। 

पुरवर ने कहा कि वीआरएस चुनने वाले कर्मचारियों की संख्‍या लगभग 70,000 पहुंच गई है। कुल मिलाकर इस योजना को कर्मचारियों की तरफ से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है। टेलीकॉम विभाग ने बीएसएनएल से कहा था कि वह वीआरएस स्‍कीम लॉन्‍च करने के बाद बेहतर परिचालन और कारोबार सुनिश्चित करे, खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों के टेलीफोन एक्‍सचेंजों के लिए। ऐसा इसलिए कहा गया क्‍योंकि वीआरएस स्‍कीम के बाद कर्मचारियों की संख्‍या घटकर आधी रह जाएगी। 

बीएसएनएल वोलंटरी रिटायरमेंट स्‍कीम-2019 को पिछले हफ्ते लॉन्‍च किया गया था और यह 3 दिसंबर तक चलेगा। बीएसएनएल वेतन बिल के जरिये लगभग 7,000 करोड़ रुपये की बचत करना चाहती है अगर 70,000-80,000 कर्मचारी वीआरएस का चयन करते हैं। 

इस स्‍कीम के तहत बीएसएनएल के सभी नियमित और स्‍थायी कर्मचारी जिनमें अन्‍य संस्‍थानों से डेप्‍यूटेशन पर आए कर्मचारी या डेप्‍यूटेशन पर बीएसएनएल के बाहर पोस्‍टेड कर्मचारी शामिल हैं, जो 50 साल या इससे अधिक उम्र के हैं, वे इसके लिए योग्‍य हैं। 

बीएसएनएल के तर्ज पर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस की शुरुआत की है। यह स्‍कीम, जो गुजरात मॉडल पर आधारित है, 3 दिसंबर तक खुली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय को मंजूरी दे दी थी।

chat bot
आपका साथी