Mutual Fund: इन फ्लेक्सी कैप फंड्स ने दिए शानदार रिटर्न, निवेशकों को 1 साल में 63% तक का फायदा

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) की फ्लेक्‍सी कैप स्कीम ने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में अच्छा फायदा दिया है। इसकी लोकप्रियता देखते हुए हाल में कुछ फंड हाउसों ने इस कैटेगरी में नई स्कीम भी लांच किए हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:34 PM (IST)
Mutual Fund: इन फ्लेक्सी कैप फंड्स ने दिए शानदार रिटर्न, निवेशकों को 1 साल में 63% तक का फायदा
पिछले एक साल में कुछ स्कीम ने 63% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) की फ्लेक्‍सी कैप स्कीम ने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में अच्छा फायदा दिया है। इसकी लोकप्रियता देखते हुए हाल में कुछ फंड हाउसों ने इस कैटेगरी में नई स्कीम भी लांच किए हैं। पिछले एक साल में कुछ स्कीम ने 63% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। आंकड़े बताते हैं कि 30 जून 2021 तक आदित्य बिरला सन लाइफ म्‍युचुअल फंड की फ्लेक्‍सी कैप स्कीम ने 1 साल में 63.51% का फायदा दिया। इसी अवधि में कोटक फ्लेक्‍सी कैप ने 50.19 और एक्सिस के फ्लेक्‍सी कैप ने 48.51% का फायदा दिया है। 3 सालों की अवधि में बिरला की स्कीम ने 14.57%, एचडीएफसी के फ्लेक्‍सी कैप ने 14.43% और कोटक की स्कीम ने 13.94% का रिटर्न दिया है। 5 साल में बिरला के फ्लेक्‍सी कैप ने 15.67% और कोटक के फ्लेक्‍सी कैप ने 14.75% जबकि HDFC के फ्लेक्‍सी कैप ने 14.01% का रिटर्न दिया है।

फ्लेक्‍सी कैप कैटेगरी की बात करें तो इसने 1 साल में 59.49% जबकि 3 साल में 13.31 और 5 साल में 14.49% का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 22 साल पहले बिरला की फ्लेक्‍सी कैप स्कीम में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो यह इस समय 1.04 करोड़ रुपए हो गया। यानी 104 गुना का फायदा मिला है। वही 1 साल में 10 हजार रुपए का निवेश 16,351 रुपए हो गया और 5 साल में 20,718 रुपए हो गया है। 22 साल पहले 10 हजार का निवेश आज 10.48 लाख रुपए हो गया है। स्थापना के समय से अब तक इसने 22.57% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है।

इस फंड ने वर्तमान में कुल पोर्टफोलियो का 67% लार्ज कैप में निवेश किया है। बाकी का निवेश मिड और स्मॉल कैप शेयरों में किया है। इसके पोर्टफोलियो में 18 सेक्टर्स और 66 स्टॉक्स हैं। इस फंड का सबसे ज्यादा निवेश बैंकिंग, फाइनेंशियल, सर्विसेस और इंश्योरेंस में है जो 31% है। बिरला की यह स्कीम 1998 में लांच की गई थी। देश के चौथे सबसे बड़े इस फंड हाउस की इस स्कीम में निवेशकों को इसके समकक्ष फंड हाउस और कैटेगरी की तुलना में बेहतर रिटर्न मिला है।

निवेश और मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि फ्लेक्‍सी कैप डाइवर्सिफाइड मल्टी कैप फंड होता है। ऐसे फंड में किसी भी मार्केट कैप के कंपनी में निवेश की फ्लेक्सिबिलिटी रहती है। ज्यादातर यह लार्ज कैप शेयरों में 60-75% निवेश करता है। यह फंड सेक्टर की मजबूत कंपनियों की पहचान करता है। उन कंपनियों में निवेश करता है जो मार्केट में लीडर हैं, जो मजबूत मैनेजमेंट और अच्छे कॉर्पोरेट गवर्नेंस वाली हैं। जिन कंपनियों की बैलेंसशीट मजबूत है, जिनमें ज्यादा ग्रोथ की संभावना होती है और जिनका वैल्यूएशन सही होता है, उनको चुन के उनमें निवेश करते हैं।

chat bot
आपका साथी