Jio Mubadala Deal: जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 1.85 फीसद हिस्‍सेदारी लेगी अबू धाबी की मुबादला, करेगी 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश

Jio Mubadala Deal Jio Platforms में 1.85 फीसद हिस्‍सेदारी के लिए अबू धाबी की मुबादला इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:55 AM (IST)
Jio Mubadala Deal: जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 1.85 फीसद हिस्‍सेदारी लेगी अबू धाबी की मुबादला, करेगी 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश
Jio Mubadala Deal: जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 1.85 फीसद हिस्‍सेदारी लेगी अबू धाबी की मुबादला, करेगी 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। छह हफ्ते के भीतर ही रिलायंस के जरियो प्‍लैटफॉर्म्‍स को एक और नया निवेशक मिला है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अबू धाबी की मुबादला इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 1.85 फीसद हिस्‍सेदारी के लिए 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के साथ ही जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स ने विश्‍व की जानी मानी टेक्‍नोलॉजी और ग्रोथ कंपनियों से 87,655 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में मुबादला के अलावा फेसबुक, सिल्‍वर लेक, विस्‍ता इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने निवेश किया है।

जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में आए मुबादला के इस निवेश की इक्विटी वैल्‍यू 4.91 लाख करोड़ रुपये है और एंटरप्राइज वैल्‍यू 5.16 लाख करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने अपने बयान में कहा है, 'मुबादला इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी (मुबादला) जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 9093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसकी इक्विटी वैल्‍यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्‍यू 5.16 लाख करोड़ रुपये होगी।'

 

RIL की सब्सिडियरी जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स एक नेक्‍स्‍ट जेनरेशन टेक्‍नोलॉजी प्‍लैटफॉर्म है जिसका फोकस उच्‍च गुणवत्‍ता वाली और सस्‍ती डिजिटल सर्विस भारत में उपलब्‍ध कराना है। इसके ग्राहकों को की संख्‍या 33.80 करोड़ है। टेलीकॉम सर्विस इकाई रिलायंस जियो भी जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स के तहत ही आती है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि दुनिया की सबसे बेहतर और डायवर्सिफायड निवेशकों में से एक मुबादला हमारे साथ पार्टनरशिप का फैसला किया है। वह भारत को डिजिटल राष्ट्र बनाने की हमारी यात्रा का हमसफर बनेंगे। अबू धाबी के साथ मेरे लंबे समय से संबंध हैं और मैनें देखा है कि यूएई की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को दुनिया से जोड़ने और विविधता के रंग भरने में मुबाडाला ने जबरदस्त काम किया है। हम मुबाडाला के अनुभव से लाभान्वित होने के लिए तत्पर हैं।' 

मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह के सीईओ, खलदून अल मुबारक ने कहा, 'हमने देखा है कि कैसे Jio ने भारत में संचार और कनेक्टिविटी को बदल दिया है, और एक निवेशक और भागीदार के रूप में, हम भारत की डिजिटल विकास यात्रा को समर्थन देने लिए प्रतिबद्ध हैं।'

मुबादला के पोर्टफोलियो में एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, धातु और खनन शामिल हैं, दवा और चिकित्सा प्रौद्योगिकी, रिन्‍यूएबल एनर्जी एवं यूटिलिटीज, एयरोस्पेस और विविध वित्तीय होल्डिंग्स का प्रबंधन शामिल है।

chat bot
आपका साथी