1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रखने वालों में मुकेश अंबानी टॉप पर, ये लोग भी शामिल

सूची में महिलाओं की संख्या भी सालभर पहले के मुकाबले 157 फीसद बढ़कर 136 हो गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:18 AM (IST)
1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रखने वालों में मुकेश अंबानी टॉप पर, ये लोग भी शामिल
1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रखने वालों में मुकेश अंबानी टॉप पर, ये लोग भी शामिल

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ऐसे समय में जब नीति निर्माता अमीरों और गरीबों के बीच की असमानता को कम करने के प्रयास कर रहे हैं, एक हालिया रिपोर्ट चौंकाती है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 1000 करोड़ या फिर इससे ज्यादा की नेटवर्थ रखने वालो की संख्या में 34 फीसद का इजाफा हो चुका है। वर्ष 2018 में ऐसे लोगों की संख्या 831 पर पहुंच गई है जो कि 2016 में 339 ही थी। इस सूची के मुताबिक, देश के 831 अमीरों की कुल संपत्ति 719 अरब डॉलर (करीब 52.26 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के चौथाई हिस्से के बराबर है।

दो वर्षों में बढ़े अमीर: हुरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अमीरों की बढ़ती तादाद के हिसाब से भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है। दो वर्ष में इस सूची में शामिल लोगों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। इस सूची में शामिल लोगों में सबसे कम उम्र ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल की है। वह मात्र 24 साल के हैं। वहीं, 95 साल की उम्र के साथ एमडीएच के धरमपाल गुलाटी सूची के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। सूची में महिलाओं की संख्या भी सालभर पहले के मुकाबले 157 फीसद बढ़कर 136 हो गई है। सूची में सबसे ज्यादा 13.7 फीसद लोग फार्मा सेक्टर से जुड़े हैं। सूची में सॉफ्टवेयर एवं सेवा क्षेत्र के 7.9 फीसद और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार से जुड़े 6.4 फीसद लोग हैं। देश की वित्तीय राजधानी कही जाने वाली मुंबई से 233 लोगों को सूची में जगह मिली है। दिल्ली से 163 और बेंगलुरु से 70 लोग सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

अमीरों में बड़े अंबानी टॉप पर: ऐसे अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी टॉप पर हैं। अकेले मुकेश अंबानी की संपत्ति 3.71 लाख करोड़ रुपये है। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने पिछले एक साल में 300 करोड़ रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी हुई है। चीन की रिसर्च फर्म हुरुन की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (60) लगातार 7वीं बार टॉप पर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी