Petrol price today : तेल की कीमत में फिर लगी आग, जानिए किस दाम मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल बाजार में सोमवार को फिर आग लगी। पेट्रोल की कीमत जहां 29 पैसे की बढ़ी है वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के बाजार में सोमवार को पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:10 AM (IST)
Petrol price today : तेल की कीमत में फिर लगी आग, जानिए किस दाम मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल-डीजल
डीजल भी छलांग लगा कर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। पेट्रोल और डीजल बाजार में सोमवार को फिर आग लगी। पेट्रोल की कीमत जहां 29 पैसे की बढ़ी है, वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के बाजार में सोमवार को पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर चला गया जबकि डीजल भी छलांग लगा कर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नै और कोलकाता में पेट्रोल 97.69 रुपये और 96.34 रुपये में हो गया है। इसी तरह, डीजल की कीमतों में भी चार शहरों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता में 87.28 रुपये, 94.70 रुपये, 91.92 रुपये और 90.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने रविवार को ईंधन की महंगाई (Higher fuel prices) से आम जनता को हो रही परेशानी को स्वीकार करते हुए कहा कि टीकाकरण कवरेज (Vaccination coverage) के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं पर सरकारी खर्च बढ़ गया है। सरकार महामारी में इस तरह की पहल के लिए पैसे बचा रही है। प्रधान ने कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि मौजूदा ईंधन की कीमतें (Fuel Prices) उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं, लेकिन यह भी सोचा जाना चाहिए कि एक साल के दौरान टीकाकरण पर 35,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की थी।

सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह दोगुने के करीब पहुंच जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

ऐसे जानें नई कीमत

Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं। दिल्ली की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई RSP 108412, कोलकाता RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। SMS के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे।

chat bot
आपका साथी