Maruti Suzuki Q3 Results: कंपनी के शुद्ध लाभ में 26 फीसद का उछाल, बिक्री बढ़ने से बढ़ा MSI का मुनाफा

Maruti Suzuki India (MSI) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 26 फीसद की बढ़ोत्तरी की सूचना दी है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2020 तिमाही के दौरान कंपनी को 1996.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 07:50 AM (IST)
Maruti Suzuki Q3 Results: कंपनी के शुद्ध लाभ में 26 फीसद का उछाल, बिक्री बढ़ने से बढ़ा MSI का मुनाफा
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में MSI को 20,721.8 करोड़ रुपये की परिचालन आय हुई थी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 26 फीसद की बढ़ोत्तरी की सूचना दी है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर, 2020 तिमाही के दौरान कंपनी को 1,996.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने बताया है कि बिक्री बढ़ने से MSI के शुद्ध मुनाफे में यह वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1,587.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

(यह भी पढ़ेंः दुनिया की टॉप-10 आइटी कंपनियों में भारत की चार कंपनियां, TCS दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आइटी सर्विस फर्म: रिपोर्ट)

MSI की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 13 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 23,471.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 20,721.8 करोड़ रुपये की परिचालन आय हुई थी।  

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 4,95,897 वाहनों की बिक्री की। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 13.4 फीसद ज्यादा है। आलोच्य अवधि में कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहनों की संख्या 20.6 फीसद की वृद्धि के साथ 28,528 इकाइयों पर पहुंच गई।

कंपनी ने एकल आधार पर 24 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 1,941.4 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे की सूचना दी है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,564.8 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था।   

(यह भी पढ़ेंः पेट्रोल व डीजल से सरकार को मिल रहा भारी राजस्व, क्या बजट में ग्राहकों पर पड़ रहा बोझ कम करने का होगा फैसला?)

chat bot
आपका साथी