देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार मूल्यांकन में आई गिरावट, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्री को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

भारत की शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह एक समग्र कमजोर व्यापक बाजार के साथ मिलकर 262146.32 करोड़ रुपये कम हो गया जहां बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 03:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 03:23 PM (IST)
देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार मूल्यांकन में आई गिरावट, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्री को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
देश की शीर्ष 9 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में पिछले हफ्ते घिरावट देखने को मिली

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह एक समग्र कमजोर व्यापक बाजार के साथ मिलकर 2,62,146.32 करोड़ रुपये कम हो गया, जहां बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा। देश की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में भारती एयरटेल इकलौती गेनर रही। पिछले हफ्ते बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये का हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का बाजार मूल्यांकन 38,440.66 करोड़ रुपये घटकर 15,30,109.51 करोड़ रुपये का हो गया। वहीं, इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 37,950.03 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जबकि, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 33,067.68 करोड़ रुपये घटकर 4,96,168.98 करोड़ रुपये का हो गया।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,852.83 करोड़ रुपये घटकर 4,19,902.97 करोड़ रुपये का हो गया। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,567.03 करोड़ रुपये से घटकर 5,01,039.91 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,873.77 करोड़ रुपये घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये का हो गया। जबकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का बाजार मूल्यांकन 14,778.93 करोड़ रुपये गिरकर 5,48,570.82 करोड़ रुपये का हो गया। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये का हो गया।

जहां हर कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट देखने को मिली तो वहीं, भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़त देखने को मिली। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 12,769.55 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,009.55 करोड़ का रुपये हो गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर आता है।

इसके अलावा पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में भी गिरावट का दौर जारी जारी रहा। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 2,528.86 अंक या 4.24 फीसद लुढ़क गया था।

chat bot
आपका साथी