Stock Market Today: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 274 अंक चढ़ा, निफ्टी पहली बार 13000 के पार

पिछले कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 194.90 अंक ऊपर 44077.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 67.40 अंक की तेजी के साथ 12926.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:41 AM (IST)
Stock Market Today: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 274 अंक चढ़ा, निफ्टी पहली बार 13000 के पार
Market LIVE Sensex soars 300 points Nifty at record high

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 274.67 अंक ऊपर 44351.82 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 83.50 अंकों की तेजी के साथ 13010 पर हुई। निफ्टी ने पहली बार 13000 का आंकड़ा पार किया है। पिछले कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 194.90 अंक ऊपर 44077.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 67.40 अंक की तेजी के साथ 12926.45 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के प्रमुख शेयरों में मारुति, डिविस लैब, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 350.09 अंक ऊपर 44232.34 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 95 अंकों की तेजी के साथ 12954 पर हुई थी। 

chat bot
आपका साथी