Closing Bell: RBI की घोषणाओं के चलते अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, Sunpharma के शेयर में आया जोरदार उछाल

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी सनफार्मा में 5.94 फीसद कोटक बैंक में 2.42 फीसद एक्सिस बैंक में 2.41 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.33 फीसद दर्ज हुई। वहीं एचयूएल में 0.57 फीसद एशियन पेंट में 0.79 फीसद और बजाज फाइनेंस में 1.75 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:30 PM (IST)
Closing Bell: RBI की घोषणाओं के चलते अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, Sunpharma के शेयर में आया जोरदार उछाल
शेयर बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर P C : Flickr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.88 फीसद या 424 अंक की बढ़त के साथ 48,677.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 48,569.12 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 48,742.72 अंक तक और न्यूनतम 48,254.32 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और तीन शेयर लाल निशान पर रहे।

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी सनफार्मा में 5.94 फीसद, कोटक बैंक में 2.42 फीसद, एक्सिस बैंक में 2.41 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.33 फीसद दर्ज हुई। वहीं, एचयूएल में 0.57 फीसद, एशियन पेंट में 0.79 फीसद और बजाज फाइनेंस में 1.75 फीसद की गिरावट दर्ज हुई। 

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह बुधवार को 0.84 फीसद या 121.35 अंक की बढ़त के साथ 14,617.85 पर बंद हुआ। यह 14,604.15 पर खुला था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 44 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी सनफार्मा में 5.87 फीसद, यूपीएल में 4.77 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.52 फीसद दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को निफ्टी रियल्टी को छोड़कर शेष सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक में 1.59 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.68 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.01 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.22 फीसद, निफ्टी आईटी में 1.17 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.43 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.99 फीसद, निफ्टी फार्मा में 4.12 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.47 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.55 फीसद की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी रियल्टी में 1 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

chat bot
आपका साथी