Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, छोटे पीएसयू बैंकों के शेयरों में दर्ज हुई भारी बढ़त

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 10 फीसद के अपर सर्किट के साथ 18.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक में 11.53 फीसद बैंक ऑफ इंडिया में 9.24 फीसद बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 16.75 फीसद की तेजी दर्ज हुई।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:17 PM (IST)
Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, छोटे पीएसयू बैंकों के शेयरों में दर्ज हुई भारी बढ़त
Closing Bell ( P C : Pexels )

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.31 फीसद या 154.89 अंक की गिरावट के साथ 49,591.32 पर बंद हुआ। यह बेहद मामूली गिरावट के साथ 49,743.39 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 49,906.91 अंक तक और न्यूनतम 49,461.01 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर थे।

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी सनफार्मा में 3.69 फीसद, एचयूएल में 2.51 फीसद, टेक महिंद्रा में 2.37 फीसद, डॉ रेड्डी में 1.48 फीसद और टाइटन में 1.14 फीसद दर्ज हुई। वहीं, बजाज फाइनेंस में 3.12 फीसद, अल्ट्रा सीमेंट में 2.16 फीसद, एनटीपीसी में 1.95 फीसद और एक्सिस बैंक में 1.94 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह शुक्रवार को 0.24 फीसद या 36.25 अंक की गिरावट के साथ 14,837.55 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में बढ़त और 29 में गिरावट देखी गई। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी सिप्ला में 5.09 फीसद, सनफार्मा में 3.50 फीसद और एचयूएल में 2.84 फीसद दर्ज हुई।

पीएसयू बैंकों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 10 फीसद के अपर सर्किट के साथ 18.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक में 11.53 फीसद, बैंक ऑफ इंडिया में 9.24 फीसद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 16.75 फीसद की तेजी दर्ज हुई। माना जा रहा है कि इन चार पीएसयू बैंकों में से किसी दो का नाम निजीकरण के लिए आएगा। यही कारण है कि इनके शेयरों में उछाल दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी