टॉप-10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

सबसे ज्यादा और लगभग आधी बढ़ोत्तरी अकेले आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में दर्ज की गई। पिछले सप्ताह टीसीएस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इन्फोसिस हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) तथा बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में मजबूती आई।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:33 AM (IST)
टॉप-10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा
Market Capitalization ( P C : Flickr )

नई दिल्ली, पीटीआइ। सबसे मूल्यवान 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,01,389.44 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सबसे ज्यादा और लगभग आधी बढ़ोत्तरी अकेले आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में दर्ज की गई। पिछले सप्ताह टीसीएस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) तथा बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में मजबूती आई।

वहीं, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में गिरावट आई।

पिछले सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 47,551.31 करोड़ रुपये बढ़कर 12,10,218.64 करोड़ रुपये हो गया। इन्फोसिस ने पूंजीकरण में 26,227.28 करोड़ रुपये जोड़कर उसे 6,16,479.55 करोड़ रुपये पर पहुंचाया। आरआइएल का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 14,200.35 करोड़ रुपये बढ़कर 14,02,918.76 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 7,560.02 करोड़ रुपये सुधरकर 3,69,327.31 करोड़ रुपये और एचयूएल का 5,850.48 करोड़ रुपये उछलकर 5,56,041.95 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनियों के विपरीत एचडीएफसी लिमिटेड के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 10,968.39 करोड़ रुपये की गिरावट आई और वह 4,21,972.21 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक ने बीते सप्ताह 8,249.47 करोड़ रुपये गंवाए और वह 8,20,091.77 करोड़ रुपये पूंजीकरण के साथ सोमवार को शेयर बाजार में उतरेगा।

आइसीआइसीआइ बैंक का पूंजीकरण 4,927.52 करोड़ रुपये, एसबीआइ का 3,614.47 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 2,924.02 करोड़ रुपये गिरा। बीते सप्ताह के आखिर में शीर्ष 10 कंपनियां आरआइएल, टीसीएस, एचडएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक रहीं।

chat bot
आपका साथी