केंद्र सरकार की बाजार उधारी 2.54 लाख करोड़ हुई, बजट अनुमान का 57 फीसद

महालेखा नियंत्रक के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि में उधारी की यह राशि बजट अनुमान का 31 फीसद थी।

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 10:39 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 10:48 AM (IST)
केंद्र सरकार की बाजार उधारी 2.54 लाख करोड़ हुई, बजट अनुमान का 57 फीसद
केंद्र सरकार की बाजार उधारी 2.54 लाख करोड़ हुई, बजट अनुमान का 57 फीसद
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। केंद्र सरकार की बाजार उधारी इस साल जून महीने तक 2.54 लाख करोड़ रुपये हो गई, यह बजट अनुमान का 57 फीसद है। वित्त वर्ष के दौरान बाजार उधारी का बजट 4.48 लाख करोड़ रुपये है।

महालेखा नियंत्रक के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में उधारी की यह राशि बजट अनुमान का 31 फीसद थी। सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए निर्धारित डेटेड सिक्योरिटी और ट्रेजरी बिल के माध्यम से बाजार से फंड जुटाती है। इस वित्त वर्ष का राजकोषीय घाटा 3.3 फीसद है।

सरकार की सकल उधारी 7.06 लाख करोड़ रुपये का 60 फीसद यानी 4.25 लाख करोड़ रुपये पहले ही ग्रहण किया जा चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 68 फीसद से कम है। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में बाजार से 4.48 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है जोकि पिछले वित्त वर्ष के 4.47 लाख करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक राशि है।  

chat bot
आपका साथी