M-Cap: टॉप 10 में से टॉप की चार कंपनियों का बढ़ा M-Cap, एयरटेल और SBI को सबसे ज्यादा फायदा

इस बार टॉप 10 में से टॉप चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़त देखने को मिली है। शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 65464.41 करोड़ रुपये जोड़े जिसमें भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़े लाभ के रूप में उभरे।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:18 PM (IST)
M-Cap: टॉप 10 में से टॉप की चार कंपनियों का बढ़ा M-Cap, एयरटेल और SBI को सबसे ज्यादा फायदा
शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 65,464.41 करोड़ रुपये जोड़े हैं

नई दिल्ली, पीटीआइ। शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 65,464.41 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिसमें भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़े लाभ के रूप में उभरे। पिछले सप्ताह के दौरान, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 710 अंक या 1.21 फीसद तक उछला था। बाजार बेंचमार्क सेंसेक्स ने गुरुवार को पहली बार 59,000 अंक की छलांग लगाई थी।

शीर्ष -10 की सूची में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस पिछड़े थे, जिनका कम्युलेटिव इरोजन 43,746.79 करोड़ रुपये था। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल फायदे की स्थिति में रहे।

भारती एयरटेल का मूल्यांकन 22,984.14 करोड़ रुपये उछलकर 3,99,901.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक ने 19,500.28 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 4,05,221.99 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 14,315.33 करोड़ रुपये बढ़कर 14,16,903.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,664.66 करोड़ रुपये बढ़कर 8,76,597.86 करोड़ रुपये हो गया।

जहां बाकी की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़त हुई है तो वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 22,219.75 करोड़ रुपये घटकर 15,15,380.48 करोड़ रुपये का रह गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को 20,605.92 करोड़ रुपये से 6,39,335.53 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा।

वहीं एचडीएफसी का मूल्यांकन 576.19 करोड़ रुपये घटकर 5,10,550.29 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मूल्यांकन 212.1 करोड़ रुपये घटकर 7,17,427.09 करोड़ रुपये का रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 90.54 करोड़ रुपये घटकर 4,48,292.54 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 42.29 करोड़ रुपये घटकर 4,99,176.68 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष -10 कंपनियों की रैंकिंग में, अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमशः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का नंबर आता है।

chat bot
आपका साथी