M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, Reliance को सबसे ज्यादा फायदा

M-Cap सेंसेक्स की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में RIL शीर्ष पर रही।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:44 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:38 PM (IST)
M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, Reliance को सबसे ज्यादा फायदा
M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, Reliance को सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली, पीटीआइ। Sensex पर लिस्टेड 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। इनमें TCS और RIL को सबसे अधिक फायदा हुआ। पिछले सप्ताह BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex में  850.15 अंक यानी 2.41 फीसद की तेजी दर्ज की गई। इस अवधि में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 31,294.89 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 8,25,149.40 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसी अवधि में RIL का बाजार पूंजीकरण 28,464.11 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 11,33,168.55 करोड़ रुपये हो गया।  

(यह भी पढ़ेंः PAN Card पर लिखे नंबर और अल्फाबेट में छिपी होती हैं कई जानकारियां, यहां जानें उनका मतलब)   

HDFC Bank का एम-कैप 5,89,765.72 करोड़ रुपये तक पहुंचा

HDFC का बाजार पूंजीकरण 20,519.86 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,27,120.52 करोड़ रुपये हो गया। ITC का मार्केट कैप 15,057.98 करोड़ रुपये चढ़कर 2,54,879.41 करोड़ रुपये हो गया। Bharti Airtel की बाजार हैसियत 11,347.56 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,17,022.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 10,211.92 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 5,89,765.72 करोड़ रुपये हो गया।  

ICICI Bank का बाजार मूल्यांकन 7,780.46 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,33,782.89 करोड़ रुपये हो गए। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,154.48 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,24,803.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।  

Hindustan Unilever Limited (HUL) की बाजार हैसियत 4,193.95 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,10,392.76 करोड़ रुपये हो गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप इसी अवधि में  2,483.4 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,67,831.17 करोड़ रुपये हो गया।  

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: रजिस्ट्रेशन से लेकर 2,000 रुपये प्राप्त होने तक की जानकारी ऐसे पा सकते हैं ऑनलाइन)  

सेंसेक्स की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में RIL शीर्ष पर रही। उसके बाद TCS, HDFC Bank, HUL, HDFC, Infosys, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, ITC और ICICI Bank का स्थान आता है।  

chat bot
आपका साथी