M-Cap: Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा लाभ

M-Cap रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार पूंजीकरण 21300.4 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 928849.39 करोड रुपये हो गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 01:54 PM (IST)
M-Cap: Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा लाभ
M-Cap: Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा लाभ

नई दिल्ली, पीटीआइ। BSE Sensex की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,76,014.51 करोड़ रुपये की वृद्धि देखने को मिली। बीते सप्ताह मार्केट कैप के लिहाज से सबसे अधिक फायदे में एचडीएफसी बैंक रहा। शुक्रवार को समाप्त हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी (HDFC), आईटीसी (ITC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोत्तरी हुई। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में कमी दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 61,612.11 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,21,660.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: हर साल मिलते हैं 6,000 रुपये, ऐसे देखें इस योजना के लाभार्थियों में आपका नाम है या नहीं) 

ICICI Bank का मार्केट कैप 26,487.04 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,15,029.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। HDFC का बाजार पूंजीकरण 24,733.64 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,87,407.32 करोड़ रुपये हो गया।  

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार पूंजीकरण 21,300.4 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 9,28,849.39 करोड रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 16,093.85 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,83,262.07 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी की बाजार हैसियत इसी दौरान 13,644.38 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,42,710.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,143.09 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,34,192.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  

वहीं, इसी अवधि में भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 22,149.56 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,01,364.99 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से बीते सप्ताह में 17,786.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटकर 7,39,801.41 करोड़ रुपये पर रह गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 375.34 करोड़ रुपये घटकर 2,94,453.42 करोड़ रुपये पर रह गया।  

सप्ताह के दौरान मार्केट कैप के मामले में सेंसेक्स की शीर्ष दस कपंनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर रही। RIL के बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। 

(यह भी पढ़ेंः बहुत जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो पैसे से बनेगा पैसा, बस आपको करना होगा ये 4 काम)

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 1,751.51 अंक या 5.71 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी