M-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, RIL को जबरदस्त फायदा

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण 57688.58 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1190857.13 करोड़ रुपये हो गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:03 AM (IST)
M-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, RIL को जबरदस्त फायदा
M-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, RIL को जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,03,625.35 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। इस बढ़ोत्तरी में से करीब आधा लाभ अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ। शुक्रवार को सप्ताह कारोबारी सप्ताह में RIL, TCS, HDFC Bank, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक को एम-कैप के मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ा। पिछले सप्ताह BSE Sensex में 572.91 अंक यानी 1.59 फीसद की तेजी देखने को मिली।  

पिछले सप्ताह M-Cap में इन कंपनियों को फायदा

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण 57,688.58 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 11,90,857.13 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 17,102.22 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 6,06,867.94 करोड़ रुपये हो गया। Hindustan Unilever Limited (HUL) की बाजार हैसियत 12,088.43 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,22,481.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।  

(यह भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price Today: 12 दिन बाद बढ़ी डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट)   

TCS और Infosys का एम-कैप भी चढ़ा

आलोच्य सप्ताह में Tata Consultancy Services (TCS) का बाजार पूंजीकरण 8,499.15 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 8,33,648.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस का मार्केट कैप  8,177.58 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,32,980.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, HDFC की बाजार हैसियत 69.39 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,27,189.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।  

ITC, Bharti Airtel का बाजार मूल्यांकन घटा

आलोच्य अवधि में आईटीसी का बाजार मूल्याकंन 16,041.36 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,38,838.05 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,491.56 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,13,530.88 करोड़ रुपये पर रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 791.52 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,67,039.65 करोड़ रुपये पर रहा। ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण इसी अवधि में 420.94 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,33,361.95 करोड़ रुपये पर आ गया। 

RIL टॉप पर बरकरार

पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में RIL शीर्ष स्थान पर रहा। उसके बाद TCS, HDFC Bank, HUL, Infosys, HDFC, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, ITC और ICICI Bank का स्थान आता है।

chat bot
आपका साथी