M-Cap: शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, TCS और Bharti Airtel को सर्वाधिक फायदा

M-Cap बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 42495.76 करोड़ रुपये बढ़कर 1213371.12 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्य 33960.84 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 328697.33 करोड़ रुपये रहा। आरआइएल का पूंजीकरण 2884.44 करोड़ रुपये बढ़कर 1228330.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:02 PM (IST)
M-Cap: शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, TCS और Bharti Airtel को सर्वाधिक फायदा
पिछले सप्ताह भी आरआइएल सर्वाधिक एम-कैप वाली कंपनी रही।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में बीते सप्ताह 1,13,018.94 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys) और आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank) के बाजार मूल्य में भी बढ़ोतरी हुई। हिंदुस्तान यूनीलिवर (एचयूएल), एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्य में गिरावट आई। 

(Share Market Tips: आने वाला है आम बजट, क्या बाजार में आएगी भारी गिरावट? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट)

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 42,495.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,371.12 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्य 33,960.84 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,28,697.33 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक ने पूंजीकरण में 19,001.41 करोड़ रुपये जोड़कर 8,07,615.27 करोड़ रुपये इन्फोसिस ने 14,184.43 करोड़ रुपये बढ़ाकर 5,72,957.16 करोड़ रुपये पर पहुंचाया। 

आरआइएल का पूंजीकरण 2,884.44 करोड़ रुपये बढ़कर 12,28,330.03 करोड़ रुपये व आइसीआइसीआइ बैंक का 492.06 करोड़ रुपये चढ़कर 3,74,745.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 21,171.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसके बाद बैंक 3,69,082.01 करोड़ रुपये पूंजीकरण के साथ सोमवार को कारोबार में उतरेगा। बजाज फाइनेंस ने पिछले सप्ताह 12,000.53 करोड़ रुपये गंवाए, जिससे उसका मूल्य 2,94,156.02 करोड़ रह गया। एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 9,034.04 करोड़ रुपये घटकर 5,52,592.14 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 3,861.42 करोड़ रुपये घटकर 4,73,801.61 करोड़ रुपये रह गया। 

पिछले सप्ताह के आखिर में शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आरआइएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहीं।

क्या होता है बाजार पूंजीकरण

किसी भी कंपनी के एक शेयर की कीमत और शेयरों की कुल संख्या को गुणा करने के बाद जो आंकड़ा आता है, वह कंपनी का कुल बाजार मूल्यांकन या पूंजीकरण होता है।

(यह भी पढ़ेंः चीन की इकोनॉमी को कोरोना से लगा बड़ा झटका, 45 साल के न्यूनतम स्तर पर आर्थिक वृद्धि)

chat bot
आपका साथी