M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा; RIL, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष कंपनियों की सूची में Reliance Industries Limited पहले स्थान पर रही।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 12:02 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 09:04 PM (IST)
M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा; RIL, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान
M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा; RIL, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

नई दिल्ली, पीटीआइ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के एम-कैप में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,38,839.83 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को नुकसान उठाना पड़ा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में  522.01 अंक यानी 1.36 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण 50,239.78 करोड़ रुपये की कमी के साथ 13,10,323.21  करोड़ रुपये पर रह गया। HDFC Bank का मार्केट कैप 46,374.63 करोड़ रुपये घटकर 5,67,877.74 करोड़ रुपये पर रह गया।  

शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 22,631.74 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,24,659.85 करोड़ रुपये पर रह गया। वहीं, HDFC Bank का मार्केट कैप 10,078.06 करोड़ रुपये घटकर 3,09,254.09 करोड़ रुपये पर आ गया।  

ITC की बाजार हैसियत 6,815.12 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,38,660.74 करोड़ रुपये पर गई। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 2,700.5 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,02,701.60 करोड़ रुपये पर रह गया।

(यह भी पढ़ेंः Samsung, Apple के वेंडर्स सहित 22 कंपनियां करेंगी 11.5 लाख करोड़ का निवेश, 12 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार)   

दूसरी ओर, इसी अवधि में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 47,054.91 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 8,56,463.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। Infosys का बाजार पूंजीकरण 18,591.83 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,11,554.51 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 3,481.72 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,70,600.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 740.11 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,19,931.93  करोड़ रुपये हो गया।  

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष कंपनियों की सूची में Reliance Industries Limited पहले स्थान पर रही। उसके बाद TCS, HDFC Bank, HUL, Infosys, HDFC, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, ITC और ICICI Bank का स्थान रहा। 

chat bot
आपका साथी