M-Cap: टॉप 10 में से 6 कंपनियों में निवेशकों के 76,640 करोड़ डूबे, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

M-Cap सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 76640.40 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.60 अंक नीचे बंद हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:19 AM (IST)
M-Cap: टॉप 10 में से 6 कंपनियों में निवेशकों के 76,640 करोड़ डूबे, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही।

नई दिल्ली, पीटीआइ। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 76,640.40 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.60 अंक नीचे बंद हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 43,578.8 करोड़ रुपये घटकर 7,97,422.67 करोड़ रुपये रह गया।

आलोच्य सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 13,004.7 करोड़ रुपये घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 9,543.39 करोड़ रुपये टूटकर 4,48,566.27 करोड़ रुपये पर तथा कोटक महिंद्रा बैंक का 5,392.88 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,41,634.6 करोड़ रुपये पर आ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,184.3 करोड़ रुपये घटकर 13,34,579.7 करोड़ रुपये पर तथा एसबीआइ का 937.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,82,999.70 करोड़ रुपये रह गया।

(यह भी पढ़ेंः Stock market outlook : Small Cap स्‍टॉक्‍स कराएंगे अच्‍छी कमाई, पैसा लगाने से पहले जान लीजिए कारण)

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,055.86 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,77,343.0 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आइसीआइसीआइ बैंक की बाजार हैसियत 11,370.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,639.08 करोड़ रुपये पर तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 6,436.35 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 11,88,153.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 3,190 करोड़ रुपये चढ़कर 3,73,000.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC), एसबीआइ (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) तथा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का स्थान रहा।

chat bot
आपका साथी