LIC Housing Finance एलआईसी से इक्विटी पूंजी के तौर पर जुटाएगी 2334 करोड़ रुपये

कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले हफ्ते अपनी बैठक में एलआईसी को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 45400000 तक के प्रेफरेन्शल शेयरों को मंजूरी दी थी। शेयरों के आवंटन के बाद हाउसिंग फाइनेंसर में एलआईसी की हिस्सेदारी मौजूदा समय में 40.31 प्रतिशत से बढ़कर 45.24 प्रतिशत हो जाएगी।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 09:37 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 09:37 AM (IST)
LIC Housing Finance एलआईसी से इक्विटी पूंजी के तौर पर जुटाएगी 2334 करोड़ रुपये
LIC Housing Finance to raise over Rs 2334 crore

नई दिल्ली, पीटीआइ। LIC कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदकर अपनी सहायक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लगभग 2,334.70 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालेगी। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) अपने प्रमोटर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को प्रेफरेन्शल बेसिस पर 514.25 रुपये के शेयर जारी करेगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले हफ्ते अपनी बैठक में एलआईसी को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 4,54,00,000 तक के प्रेफरेन्शल शेयरों को मंजूरी दी थी।

LIC HFL ने 24 जून को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि प्रत्येक 2 रुपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर का इशू प्राइस 514.25 रुपये होगा, यह सेबी के नियम 2018 के अनुसार गणना की गई कीमत है।

शेयरों के आवंटन के बाद हाउसिंग फाइनेंसर में एलआईसी की हिस्सेदारी मौजूदा समय में 40.31 प्रतिशत से बढ़कर 45.24 प्रतिशत हो जाएगी। कंपनी अगले महीने 19 जुलाई को होने वाली बैठक में एलआईसी को प्रेफरेन्श इशू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी।

chat bot
आपका साथी